Coronavirus Update: गाजियाबाद में कोरोना का कहर, 27 नए मामले मिलने से कुल सक्रिय केस हुए 113
Coronavirus Update: गाजियाबाद समेत NCR में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।
Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों के चलते हालात अस्थिर बने हुए हैं। जिला प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों पर निगरानी रखे हुए हैं वहीं संक्रमित मरीजों का सुचारू रूप से इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के 27 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसके3 चलते जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 113 पर पहुंच गई है। वहीं इस दौरान लगातार संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते अभिभावकों की चिंता में व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है।
स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने आदेश
गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई अन्य स्कूलों के कई बच्चों के कोरोना संक्रमण आने के बाद से लगातार मामलों में तेजी आई है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने और पूरे स्कूल को सैनिटाइज करने का आदेश जारी कर दिया था।
जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनज़र प्रशासन ने कोरोना जांच की दर में भी तेजी लाने को लेकर विचार कर रही है, जिससे कम समय में अधिक से अधिक लोगों की जांच कर संक्रमित होने पर उनका समय से इलाज किया जा सके।
कोरोना संक्रमण की जांच जारी है
इस ओर प्रशासन ने संक्रमण से लड़ने के लिए पुख्ता इंतेज़ाम की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक गजियाबाद में विभागीय स्तर पर 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक ब्लॉक लेवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 7 निजी कोरोना जांच केंद्रों को प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है, जहां लगातार कोरोना संक्रमण की जांच जारी है।
इसी के साथ कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें मास्क सहित अन्य सभी कोविड नियमों का सावधानी से पालन करने को लेकर बात कही गई है।