काशी पर 'कहर' बनकर टूट रहा है कोरोना, 60 तक पहुंचा आंकड़ा

बीएचयू से मिली रिपोर्ट में नगर निगम चौकी के दारोगा समेत छह की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नगर निगम चौकी पर तैनात दारोगा के चलते समीप के पोस्ट ऑफिस में काम करने वाला एक युवक भी संक्रमित हो गया है।

Update:2020-04-30 19:24 IST

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पर कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। गुरुवार शहर में 8 मामले सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया। कोरोना पीड़ितों में पुलिसवाले के साथ स्वस्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। फिलहाल बनारस में कोरोना पीड़ितों की संख्या 60 हो गई है।

नगर निगम चौकी में तैनात दारोगा संक्रमित

बीएचयू से मिली रिपोर्ट में नगर निगम चौकी के दारोगा समेत छह की कोरोना जांच से संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नगर निगम चौकी पर तैनात दारोगा के चलते समीप के पोस्ट ऑफिस में काम करने वाला एक युवक भी संक्रमित हो गया है।

मड़ौली निवासी दवा कारोबारी बनारस के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। उसका एक औऱ कर्मचारी जो रामनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कारोबारी के संपर्क में आकर अब तक 12 लोगों संक्रमित हो चुके।

ये भी पढ़ेंः खतरे की घंटी: हो जाएं सभी सावधान, यहां पैर पसार रहा कोरोना

बनाये जाएंगे 5 और हॉटस्पॉट

जिलाधिकारी ने बताया कि चोलापुर का एक ट्रक चालक भी वायरस से संक्रमित मिला है। मुंबई, बिहार से होते हुए ट्रक लेकर दो दिन पहले आया था।

शिवपुर राजकीय अस्पताल में कार्यरत 50 वर्षीय वार्ड बॉय निवासी सीर लंका की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये मधुमेह की बिमारी से ग्रसित भी है। उधर, जैतपुरा के 50 वर्षीय पावरलूम संचालक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इन लोगों की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस प्रशासन चंदुआ, सीर लंका, सुजाबाद रामनगर, जैतपुरा, चोलापुर को हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी।

ये भी पढ़ेंः शवों को बचा लो सरकार: फ्रीजर हैं नही, बर्फ फैक्ट्री बन्द होने से भटक रहे लोग

बनारस में ये है कोरोना का हाल

-अब तक कुल 60 मामले सामने आए

-कोरोना पीड़ित एक शख्स की हो चुकी है मौत

-8 मरीजों को अस्पताल से मिली है छुट्टी

-कोरोना के चलते 19 इलाके बनाये गए हॉटस्पॉट

-शहर में 3 मई टीम सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

आशुतोष सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News