दो प्रधानों के पावर सीज! शौचालय योजना में किया बड़ा भ्रष्ट्राचार, डीएम ने ठोका अर्थ दंड
अमेठी जनपद के गौरीगंज तहसील क्षेत्र के शाहगढ़ ब्लॉक अंतर्गत गरथोलिया ग्राम सभा की ग्राम प्रधान देवमती तथा अमेठी तहसील के संग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत बदलापुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान कृष्णमोहन तिवारी के खिलाफ पूर्व में तमाम शिकायतें पत्र प्राप्त होने के उपरांत इन ग्राम प्रधानों की जांच करवाई गई ।
असगर
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में केंद्र की शौचालय योजना में भ्रष्ट्राचार का बड़ा मामला सामने आया है। प्रशानिक जांच में तीन ग्राम प्रधानों के हाथ भ्रष्ट्राचार में सने पाए गए। फिर क्या था, डीएम अरूण कुमार का हंटर चल गया। आरोपी तीनों ग्राम प्रधानों में से दो के पावर सीज करने के डीएम ने निर्देश जारी किए तो एक पर अर्थ दंड लगाया है।
ये भी देखें : कोटा में बच्चों की मौत पर ये क्या बोल गए CM गहलोत, सुनकर हो जाएंगे हैरान
शिकायत पत्र प्राप्त होने के उपरांत इन ग्राम प्रधानों की जांच करवाई गई
डीएम ने बताया कि अमेठी जनपद के गौरीगंज तहसील क्षेत्र के शाहगढ़ ब्लॉक अंतर्गत गरथोलिया ग्राम सभा की ग्राम प्रधान देवमती तथा अमेठी तहसील के संग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत बदलापुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान कृष्णमोहन तिवारी के खिलाफ पूर्व में तमाम शिकायत पत्र प्राप्त होने के उपरांत इन ग्राम प्रधानों की जांच करवाई गई ।
जिसमें प्रथम दृष्टया ग्राम प्रधानों का भ्रष्टाचार में लिप्त होना पाया गया । जिस पर जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार द्वारा तत्काल बड़ी कार्यवाही करते हुए इन दोनों ग्राम प्रधानों के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं । ग्राम प्रधानों के पावर सीज करने के उपरांत ग्राम पंचायत समिति के 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। जो ग्राम पंचायतों में आगे का काम देखेगी तथा 3 सदस्य अन्य टीम आगे की जांच कर रही है।
ये भी देखें : मचा हडकंप: जब CM योगी ने किया औचक निरीक्षण, कुछ ऐसा रहा माहौल
ग्राम प्रधान संग्रामपुर से 28809 रुपए की वसूली किए जाने की संस्तुति की गई है
इसी के साथ वंदना सिंह ग्राम प्रधान संग्रामपुर विकासखंड संग्रामपुर की जांच प्राविधिक परीक्षक अयोध्या मंडल अयोध्या द्वारा की गई थी। जिसमें ग्राम प्रधान संग्रामपुर से 28809 रुपए की वसूली किए जाने की संस्तुति की गई है । इस ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट एवं सोलर लाइट के कार्य की जांच हेतु परियोजना अधिकारी नेडा अमेठी को जांच अधिकारी नामित भी किया गया है।
इसी के साथ वंदना सिंह ग्राम प्रधान संग्रामपुर से 9603 रुपए वसूली करने का नोटिस जारी किया गया है।