लखनऊ में कोरोना हारा, 6 महीने में सिर्फ इतने संक्रमित, आकंड़ा जान हो जाएंगे खुश

रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 92 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि संक्रमण की दर 1.35 फीसदी है, लेकिन राहत की बात यह है कि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। बता दें कि लखनऊ में बीती आठ जुलाई को 94 मरीज पाए गए थे।

Update:2021-01-18 09:33 IST
अच्छी खबर: 6 महीने बाद आये सिर्फ इतने कोरोना केस, एक भी मरीज की नहीं हुई मौत

लखनऊ: कोरोना महामारी की लंबे समय से मार झेलने के बाद अब थोड़ी राहत मिलने लगी है। देशभर में अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं। इसके साथ ही देश वैक्सीनशन भी शुरू हो गया है। इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ से संतोषजनक खबर सामने आ रही है। लखनऊ में पिछले 6 महीने के बाद बीते दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के नीचे आया है।

एक भी मरीज की नहीं हुई मौत

रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 92 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि संक्रमण की दर 1.35 फीसदी है, लेकिन राहत की बात यह है कि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। बता दें कि लखनऊ में बीती आठ जुलाई को 94 मरीज पाए गए थे। इसके बाद लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। वहीं 18 सितंबर को 1244 मरीज मिले थे। उस दिन संक्रमण की दर करीब 15 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें: वेब सीरीज ‘तांडव’ पर बवाल: धार्मिक भावना भड़काने का आरोप, लखनऊ में FIR दर्ज

अब लखनऊ में संक्रमण की दर 1.5 फीसदी

इसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आई। साथ ही संक्रमण की दर भी कम होती गई। बता दें, रविवार को जहां कुल मरीजों की संख्या 92 है वहीं, संक्रमण की दर 1.5 फीसदी से गिरकर 1.32 फीसदी हो गई है। अच्छी बात यह है कि जनवरी में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले दो सप्ताह से लगातार गिरावट होना संक्रमण की चेन टूटने का लक्षण माना जाता है।

इतने मामले एक्टिव

राजधानी में एक्टिव मामलों की बात करें तो फिलहाल 2080 एक्टिव केस हैं। वहीं रविवार को 109 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। सर्विलान्स एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 6638 लोगों के सैंपल लिए गए। रविवार को लखनऊ के इंदिरा नगर में 5, आशियाना में 5, गोमती नगर में 9, विकास नगर में 10, तालकटोरा में 6, रायबरेली रोड में 11, मड़ियांव में 5 संक्रमित मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें: बाराबंकी: युवती के साथ दरिंदगी, खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या का शक

Tags:    

Similar News