UP में कोरोना बेकाबू! लखनऊ में हुई रिकार्ड 13 मौतें, इस जिले की हालत बिगड़ी
यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण ने कई नए रिकार्ड कायम कर दिये। यूपी में गुरुवार को बीते 24 घंटे में रिकार्ड 4667 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।;
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण ने कई नए रिकार्ड कायम कर दिये। यूपी में गुरुवार को बीते 24 घंटे में रिकार्ड 4667 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमे भी 1100 से ज्यादा नए मामलें केवल लखनऊ और कानपुर नगर के है। राजधानी लखनऊ में जहां अब तक के रिकार्ड 707 नए कोरोना मरीज मिले है तो वही कानपुर नगर में 393 कोरोना मरीज पाए गए है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः भाजपा-माया की नजदीकियां, कांग्रेस की सतर्क नजर
इसी के साथ यूपी में आज भी मौतों का आंकडा 63 रहा तो राजधानी लखनऊ में अब तक की सबसे ज्यादा 13 मौते हुई। इस दौरान यूपी में 95 हजार 737 सैम्पलों की जांच की गई। जिसमे से 64 हजार 188 रेपिड एन्टीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर, ट्रूनेट मशीन तथा अन्य विधियों से जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 28 लाख 93 हजार 424 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।
यूपी की इस बिगड़ती हालत से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब स्वयं जिलों का दौरा करके कोरोना की स्थिति की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने ज्यादा संक्रमण मिलने वाले जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, बरेली गोरखपुर तथा प्रयागराज में कोरोना के इलाज व संक्रमण नियंत्रण व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश देते हुए और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी व्यवस्था कराने का निर्देश देते हुए डीजी फायर सर्विस को सभी अस्पतालों का निरीक्षण कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में संचालित इंटगे्रटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम है, जिस जिले में यह सिस्टम सही काम नहीं करेगा वहां के जिलाधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर पर बढ़ेंगी ओवैसी की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका
सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में और मौतें जौनपुर में
यूपी में, बुधवार दोपहर 3ः00 बजे से गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4667 नये मामले सामने आये, जिसमे सबसे ज्यादा 707 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले है। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 393 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। इधर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 63 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 1981 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 13 मौतें जौनपुर में हुई है।
इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण कानपुर में 09, आजमगढ़ में 06, प्रयागराज में 05, गोरखपुर में 04, बलिया और वाराणसी में 03-03, बरेली और कुशीनगर मे 02-02 तथा झांसी, मुरादाबाद, आगरा, देवरिया, अयोध्या, रामपुर में भी कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 3442 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 44 हजार 563 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें 15 हजार 35 मरीज होम आइसोलेशन में, 1325 लोग निजी अस्पतालों में तथा 170 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में इलाज करा रहे है।
ये भी पढ़ें: जन्माष्टमी स्पेशल: एक छोटी सी गलती, इस दिन करवा सकती है बड़ा नुकसान, जानें कैसे
इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है। जबकि अब तक 66 हजार 834 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है। अब तक 20 हजार 103 मरीज होम आइसोलेशन की फैसलिटी का उपयोग कर चुके है तथा 05 हजार 897 मरीज होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके है।
लखनऊ और कानपुर में लगातार मिल रहे है सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज
यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर का है, जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यही सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 707 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5284 हो गई है और अब तक 138 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में 393 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4584 पहुंच गई हैं और अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है।
इन जिलों का भी है बुरा हाल
लखनऊ और कानपुर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये रहे है उनमे वाराणसी में 271, प्रयागराज में 164, बरेली मेें 211, गोरखपुर में 140 और गोंडा में 119 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 61, गाजियाबाद में 97, बलिया में 98, देवरिया में 88, गाजीपुर में 82, आजमगढ़ में 77, सहारनपुर में 63, महाराजगंज में 77, बहराइच में 88, मऊ में 68 कोरोना मरीज मिले है। यूपी में केवल महोबा जिला ही ऐसा है जहां लगातार दूसरे दिन भी कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है। इसके अलावा सभी जिलों में कोरोना के मरीज मिले है, जिसमे सबसे कम 02 कोरोना मरीज बांदा में मिले है।
ये भी पढ़ें: मुलायम की तबियत बिगड़ी: हुई कोरोना जांच, रिपोर्ट में आई ये बात सामने