Covid-19: कोरोना पर आई बड़ी खबर, अब ऐसी है स्थित, रहें सावधान

UP में अब तक वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 05 लाख 11 हजार 304 पहुंच चुका है। इनमें से 04लाख 80 हजार 965 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक कुल 07 हजार 372 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।;

Update:2020-11-16 10:22 IST
कोरोना: यूपी में बढ़ रही है रिकवरी दर, घट रही है नए संक्रमितों की संख्या

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब तक वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 05 लाख 11 हजार 304 पहुंच चुका है। इनमें से 04लाख 80 हजार 965 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि अब तक कुल 07 हजार 372 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस समय प्रदेश में 22 हजार 967 सक्रिय मरीज हैं। बीते 24 घंटों में 1407 नए मरीज सामने आए हैं तथा 18 लोगों की मृत्यु हुई है। इस समय प्रदेश में रिकवरी रेट 94.06 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तक कुल 01 करोड़ 70 लाख 49 हजार 440 नमूनों की जांच की गयी है।

ये भी पढ़ें: महागठबंधन में हार के बाद रार: राजद का राहुल गांधी पर वार तो कांग्रेस का पलटवार

यहां मिले सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज

यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के सर्वाधिक 182 नए मरीज गौतम बुद्ध नगर में मिले। इसके अलावा लखनऊ में 155, मेरठ में 99, कानपुर नगर में 92, वाराणसी में 76, प्रयागराज में 55, गाजियाबाद में 50 नए मामले सामने आए। कोरोना से लखनऊ में पांच, मेरठ में तीन, गोंडा में दो, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, सहारनपुर, कुशीनगर, इटावा, उन्नाव और बहराइच में एक-एक मरीज की मौत हुई।

24 घंटे में इतने लोगों की हुई जांच

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 81 हजार 972 नमूनों की कोरोना जांच हुई। इनमें आरटीपीसीआर के माध्यम से 46 हजार 601 और ट्रूनेट मशीन के जरिये 1023 नमूनों की जांच की गई। शेष 34 हजार 348 नमूने रैपिड एंटिजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए। प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण कम होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा फोकस टेस्टिंग पर जोर देने पर है। त्योहारों के मौसम को देखते हुए उन्होंने लोगों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अनावश्यक जाने से बचने के साथ-साथ नियमित रूप से साबुन-पानी से हाथ धोने और मास्क का प्रयोग करते हुए शारीरिक दूरी बनाये रखने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2020: इस वक्त भूलकर भी ना करें तिलक, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि जितने कोरोना के केस हैं, उनमें 0-20 वर्ष आयु वर्ग के 13.63 प्रतिशत, 21-40 वर्ष आयु वर्ग के 47.26 प्रतिशत, 41-60 वर्ष तक के 29.18 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 9.93 प्रतिशत मरीज हैं।

Tags:    

Similar News