कोरोना: UP में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, नहीं पहना तो होगी कड़ी कार्रवाई
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर इस आदेश का किसी भी व्यक्ति ने उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।;
लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर इस आदेश का किसी भी व्यक्ति ने उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के हॉट स्पॉट वाले इलाकों में 100 प्रतिशत लॉकबंदी की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो मास्क नहीं पहनेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लॉकडाउन के बावजूद कई इलाकों में कोरोना मरीजों की बढ़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाया है। प्रदेश के पंद्रह जिलों में उन 104 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया है, जहां छह या उससे अधिक संक्रमित मरीज हैं।
यह भी पढ़ें...बेन स्टोक्स ने दिया कोहली को झटका, ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी
इन हॉट स्पॉट को फिलहाल 14 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया गया है। प्रदेश के 15 जिलों में 104 हॉटस्पॉट हैं। इस दौरान यहां कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध रहेगा। घर के बाहर कदम रखने पर पाबंदी होगी। हर आवश्यक वस्तु की होम डिलीवरी की जाएगी। अब उत्तर प्रदेश में कोई भी 30 अप्रैल तक बिना मास्क के बाहर नहीं निकल सकेगा। 31 मई तक कोई बैंक किसी किसान को नोटिस नहीं जारी करेगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अवस्थी ने कहा कि 15 जिलों के हॉटस्पॉट्स में 100 फीसदी लॉकडाउन लागू किया जाएगा। अन्य इलाकों में पिछले लॉकडाउन की गाइडलाइंस जारी रहेगी। भयभीत होने की जरूरत नहीं है।
यूपी के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में COVID19 के मामले 343 हैं, जिनमें 26 लोग ऐसे हैं, जो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 343 मामलों में से 187 तब्लीगी जमात में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें...PM मोदी के साथ चर्चा में पवार ने जमात का उठाया मुद्दा, कहा-ऐसा नहीं होना चाहिए
लखनऊ के हॉटस्पॉट एरिया
थाना कैंट में मस्जिद के आसपास, थाना वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास, थाना कैसरबाग में फूलबाग की मस्जिद के आसपास, थाना कैसरबाग में नजरबाग मस्जिद के आसपास, थाना सहादतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास, थाना तालकटोरा में पीर मक्का मस्जिद के आसपास, थाना हसनगंज में त्रिवेणी नगर खजूर वाली मस्जिद के आसपास, गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास, विजय खंड गोमती नगर का आंशिक क्षेत्र, इंदिरा नगर में डॉक्टर इकबाल अहमद क्लीनिक मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र, खुर्रम नगर में अलीना एंक्लेव का आंशिक क्षेत्र, आईआईएम पावर हाउस के निकट थाना मड़ियाओं का आंशिक क्षेत्र।
नोएडा
सेक्टर 27, सेक्टर 28, वाजिदपुर गांव, सेक्टर 41, हाइड पार्क सेक्टर 78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 78, लोटस सेक्टर 100, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर 02 ग्रेटर नोएडा, लॉजिक्स बलोस्म काउंटी सेक्टर 137, ATS डोल्क जीटा- ग्रेटर नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, महक रेजिडेंसी- ग्रेटर नोएडा।
गाजियाबाद
नंदग्राम निकट मस्जिद- सिहानी गेट, केडीपी ग्रांड स्वाना सोसाइटी-राजनगर एक्सटेंशन, सेवियर सोसाइटी मोहनगर, बी-77/जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, पसौण्डा, ओक्सी होम भोपुरा, वसुंधरा सेक्टर-2बी, वैशाली सेक्टर-6, गिरनार सोसाइटी-कौशांबी, नाईपुरा लोनी, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर।
कानपुर
हकुली बाजार, अनवरगंज, बाबूपुरवा, मझरिया, बेकनगंज, कर्नलगंज, चमनगंज, मूलगंज, हलीम कॉलेज एरिया, घाटमपुर का बरीबाल गांव और टाउन एरिया का कटरा मोहल्ला।
यह भी पढ़ें...इस एयरलाइंस ने सभी इंटरनेशनल फ्लाइट 30 अप्रैल तक की रद्द, ऐसे मिलेगा रिफंड
बस्ती
कोतवाली बस्ती शहर अन्तर्गत मु0- तुरकहिया और मिल्लतनगर तथा थाना पुरानी बस्ती मे तकियवा तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं।
शामली
कस्बा झिंझाना, मोहल्ला नानुपुरी, गांव भैसानी इस्लामपुर.
बुलंदशहर
वीरखेड़ा गांव थाना सिकंदराबाद, मोहल्ला रुकनसराय थाना कोतवाली नगर सदर तहसील, शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद व आसपास के इलाके तथा-मोहल्ला लोध राजपूतान, बंशीधर, अंसरियांन एवं आहनग्रान थाना जहांगीराबाद।