धर्म परिवर्तन के लिए दलितोें ने दी अर्जी, मंदिर नहीं बनने दे रहे सवर्ण

Update:2016-05-17 17:44 IST

एटा: जिले के निधौली कला कस्बे में मंदिर निर्माण से रोके जाने पर दलितों ने धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है। दलितों का आरोप है कि सवर्ण उन्हें शिव मंदिर के निर्माण से रोक रहे हैं। धर्म परिवर्तन की अनुमति के लिए दलित समाज ने डीएम को आवेदन दिया है।

मूर्ति स्थापना से रोका

-निधौली कला में दलितों ने चंदे से शिव मंदिर का निर्माण कराया है।

-इसमें मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के समय विवाद हो गया।

-सवर्णों ने दलितों को शिवमंदिर बनाने और मूर्ति स्थापित करने से रोक दिया।

समाज के 400 लोगों ने मांगी अनुमति

दूसरे मंदिरों में भी प्रवेश नहीं

-अपनी बस्ती में मंदिर निर्माण रोके जाने से आहत वाल्मीकि समाज ने ईसाई धर्म अपनाने की चेतावनी दी।

-करीब 400 लोगों ने डीएम को आवेदन देकर धर्म परिवर्तन की अनुमति मांगी है।

-इससे पहले बस्ती के लोगों को दूसरे मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाती थी।

-मंदिर के लिए वाल्मीकि समाज के पास शिवजी और हनुमानजी की मूर्तियां 2 महीने से रखी हुई हैं।

सवर्णों पर उत्पीड़न का आरोप

मूर्ति लगवाएगा प्रशासन

-दलित समाज के लोग सोमवार को एटा के डीएम अजय यादव से मिले।

-समाज ने अपने शिकायती पत्र में सवर्णों पर अपमानित करने का आरोप भी लगाय़ा है।

-दलितों ने थाने में भी शिकायत न सुने जाने की बात कही है।

-उप जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है।

-मामले की जांच करवाई जा रही है। कानूनी कार्रवाई के साथ दलितों को पुलिस प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News