Siddharthnagar News: एक लाख ग्यारह हजार से अधिक दीपों का दीपदान कर दीपोत्सव का हुआ आयोजन

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। मंगलवार को देर सांय डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक सिद्धपीठ गालापुर वटवासिनी महाकाली मन्दिर परिसर में नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Update: 2023-03-29 22:33 GMT
सिद्धार्थनगर: एक लाख ग्यारह हजार से अधिक दीपों का दीपदान कर दीपोत्सव का हुआ आयोजन

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में मंगलवार को देर सांय डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक सिद्धपीठ गालापुर वटवासिनी महाकाली मन्दिर परिसर में नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि हियुवा प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक श्याम धनी राही, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद व मन्दिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा, विनोद बाबा समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से पूजा व आरती के उपरांत किया गया। इसके बाद दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा एक लाख ग्यारह हजार से अधिक की संख्या में दीपदान कर दीपोत्सव मनाया गया।

मुख्य अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मां वटवासिनी गालापुर महाकाली माता का मन्दिर पूर्वांचल का विख्यात शक्ति पीठ हैं इनकी शक्ति इतनी है कि यहां जो भक्त इनकी आराधना करता हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैं इसीलिए इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं द्वारा 51000 दीप जलाकर का दीपोत्सव मनाने का संकल्प लिया गया था और नवरात्रि के अवसर पर संकल्प से सिद्धि की प्राप्ति हो रही हैं। कार्यक्रम में 51000 लक्ष्य के सापेक्ष 111000 से अधिक दीपों का दीपदान कर दीपोत्सव मनाना यही सिद्ध करता हैं। चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है।

देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा

इस दौरान नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व रामराज्य की स्थापना हो रही है, जिसका सीधा उदाहरण यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्थानीय प्रशासन से नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि और रामनवमी त्योहारों के दौरान समूचे राज्य में मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण के पाठ सहित विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है। जिसमें शक्तिपीठों’ में दुर्गा सप्तशती, देवी गान और देवी जागरण तथा अष्टमी और रामनवमी (29 और 30 मार्च) को प्रमुख मंदिरों और ‘शक्तिपीठों’ में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं। पूर्व की सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में एक समुदाय विशेष के वोटों के खातिर विशेष तौर से उनके त्योहारों को महत्व देती थी।

सदर विधायक श्यामधनी राही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नवरात्रि में मन्दिरों हो रहे सरकारी कार्यक्रमों को रामराज्य की स्थापना बताया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कार्यक्रम को सुन्दर, अद्भुत व आलौकिक बताते हुए आयोजन समिति और श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दिया।

मन्दिर प्रशासन के व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा ने बताया कि मन्दिर के चारों तरफ 100-100 दीपकों से 1111 ब्लॉक, 111 ग्रुप बनाए गए थे जिसमें दस ब्लॉकों का एक ग्रुप बनाया गया था। एक ग्रुप में एक टीम प्रमुख तथा 10 वॉलिंटियर दीप जलाने हेतु रखे गए थे। इसके अतिरिक्त धर्मराज दुबे, श्रीराम, विजय यादव सहित बच्चियों द्वारा स्वास्तिक, ओम, मां की चरण पादुका, जय माता दी व धार्मिक चिन्हों की रंगोली बनाकर दीपों से सजाया गया था।

मौके पर दमकल की गाड़ियां व एम्बुलेंस

विनोद बाबा ने बताया की इतनी अधिक मात्रा में दीपकों को सिद्धार्थनगर सहित अयोध्या, बस्ती, गोण्डा आदि जनपदों से मंगाया गया हैं। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। मौके पर दमकल की गाड़ियां व एम्बुलेंस सहित पुलिस व प्रशासन के लोग ड्यूटी करते नजर आएं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अथिति राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए श्रद्धालुओं को नवरात्रि की बधाई देते हुए भारी संख्या में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी डुमरियागंज कुणाल ,पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र, नायब तहसीलदार डुमरियागंज आनंद ओझा ,थानाध्यक्ष इटवा अरविंद मौर्या, ओमप्रकाश तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव, भनवापुर, डुमरियागंज, अधिशासी अधिकारी डुमरियागंज, भारतभारी, लवकुश ओझा, मधुसूदन अग्रहरि, राजीव कुमार, शत्रुहन सोनी, रमेश सोनी, अशोक अग्रहरि, कमलेंद्र त्रिपाठी, दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, लालजी शुक्ला, संजय मिश्रा, राजन अग्रहरि, शैलेश सिंह, हरीश पाण्डेय, अमरेंद्र त्रिपाठी, विनय पाठक, रमेशधर द्विवेदी, उदय शंकर श्रीवास्तव, राजकुमार चौधरी, मौलेश्वर बाबा, अजय, अर्जुन विश्वकर्मा, रामकृपाल, मुकेश मिश्रा, रोहित, दरोगा, विनोद श्रीवास्तव उर्फ पप्पू, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, राममूरत, धर्मेश पांडे, पिंटू मिश्रा, हरिशंकर पांडे, चंद्रकांत पांडे, विजय पांडे ,सोनू पांडे ,निखिल पांडे, शिवम मिश्रा ,मनीष पांडे, जयशंकर मिश्रा, रवि मोदनवाल, बजरंग मिश्रा, मोनू मोरिया, बृजेश शुक्ला, प्रेम पांडे, चंदू चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News