कानपुर देहात की दर्दनाक घटना: देवर ने भाभी पर डाला तेज़ाब, महिला की गई आंख

कानपुर देहात की इस घटना में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ सिकन्दरा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ में पता चला कि उसका अपनी भाभी के साथ प्रेम प्रषंग चल रहा था ।;

Update:2021-02-11 15:39 IST
कानपुर देहात की दर्दनाक घटना: देवर ने भाभी पर डाला तेज़ाब, महिला की गई आंख photos (social media)

कानपुर देहात : कहते जब प्यार परवान चढ़ता है तो वो कुछ भी कर गुजरता है । पर इसी प्यार के चलते एक देवर ने अपनी भाभी के ऊपर तेजाब डाल दिया । जिससे महिला की आंखे चली गई उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया वही पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है ।

देवर ने डाला भाभी पर तेजाब

मामला कानपुर देहात के सिकन्दरा थाना क्षेत्र का है । जहां डेरापुर मडनापुर गांव की रहने वाली महिला पूजा बस से अपने ननद के यहां जरौली जा रही थी । तभी रास्ते मे पहले से ही घात लगाए देवर अंकित भाभी के आने का इंतेजार कर रहा था । जैसे ही उसकी भाभी सिकन्दरा थाना क्षेत्र के उडवापुर झींझक बस से पहुंची तो तभी उसके देवर ने उसके ऊपर बोतल से तेजाब डालकर मौके से फरार हो गया । महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उस महिला की एक आंख चली गई ।

देवर- भाभी के बीच प्रेम सम्बन्ध

आरोपी युवक देवर को स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । पीड़ित महिला का कहना है कि वो ये नही देख पाई की उसके ऊपर किसने तेजाब डाला। पर वहीं आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसका उसकी भाभी से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था । लेकिन वो उसको छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ जा रही थी । जिससे वो अपना मानसिक संतुलन खोकर अपने भाभी के ही ऊपर तेजाब डाल दिया ।

ये भी पढ़े....शाहजहांपुर: कच्ची शराब बनाने वालों पर एक्शन, जेल भेजने की तैयारी शुरू

पुलिस ने आरोपी को कर लिया गिरफ्तार

कानपुर देहात की इस घटना में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ सिकन्दरा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ में पता चला कि उसका अपनी भाभी के साथ प्रेम प्रषंग चल रहा था । उसने ही भाभी के ऊपर तेजाब डालकर इस घटना को अंजाम दिया है।

रिपोर्ट : मनोज सिंह

ये भी पढ़े.....चमोली त्रासदी: तपोवन टनल में भरा पानी, रेस्क्यू ऑपरेशन पर रोक, यहां जानें अपडेट

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News