Lucknow Building Collapse: डीजीपी पूरी रात खड़े रहे घटनास्थल पर, तीन घंटे तक अपर मुख्य सचिव गृह भी डटे रहे, बड़ी करवाई के संकेत

Lucknow Building Collapse: लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट ढहने की घटना का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों के तेवर किसी बड़ी करवाई का संकेत हैं। यह पहला मामला है जब डीजीपी पूरी रात घटनास्थल पर खड़े रहे। अपर मुख्य सचिव गृह तक तीन घंटे तक वही मौजूद रहे।

Report :  Sunil Mishraa
Update:2023-01-25 12:45 IST

घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते डीजीपी (सोशल मीडिया)

Lucknow Building Collapse: लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट ढहने की घटना का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों के तेवर किसी बड़ी करवाई का संकेत हैं। यह पहला मामला है जब डीजीपी पूरी रात घटनास्थल पर खड़े रहे। अपर मुख्य सचिव गृह तक तीन घंटे तक वही मौजूद रहे। डीजीपी डीएस चौहान रात 9 बजे घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

घटना स्थल पर पहुंचे आला अधिकारी

इससे पहले डीएम सूर्यपाल गंगवार और कमिश्नर रोशन जैकब पहुंची थी। इसके थोड़ी देर बाद ही अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद भी आ गए। करीब तीन से चार घंटे तक सभी अफसर मौके पर खड़े रहकर स्थित का जायजा लेते रहे। लेकिन डीजीपी पूरी रात यही डटे रहे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की घटना को लेकर सीएम बेहद गंभीर हैं। माना जा रहा है की यजदान बिल्डर के खिलाफ बहुत बड़ी करवाई हो सकती है। 

चार घंटे इंतजार करके लौट गई सेना

घटना की जानकारी पाकर सेना खुद घटनास्थल पर आ गई थी। सेना के करीब 60 जवान आदेश का इंतजार कर रहे थे। ब्रिगेडियर ने मौके पर पहुंचकर डीजीपी से बात की। लेकिन डीजीपी ने उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। करीब चार घंटे बाद सेना वहा से लौट गई। डीजीपी का कहना है की पुलिस के पास सेना से ज्यादा आधुनिक उपकरण हैं। इसलिए सेना की मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ी

Tags:    

Similar News