खौफ! झाँसी छोड़ मध्य प्रदेश भागे बदमाश, मच गया हड़कम्प

एसएसपी दिनेश कुमार पी के झाँसी आने से बदमाशों में खौफ इसलिए मच गया क्योंकि कानपुर में विनोद दुबे जैसे कांड हुए हैं। इसको लेकर पुलिस में खौफ करने वाले बदमाशों के चेहरे डाउन हुए हैं। इन्हीं बदमाशों ने झाँसी छोड़कर मध्य प्रदेश में डेरा डाल लिया है।

Update:2020-08-22 14:53 IST
खौफ! झाँसी छोड़ एमपी भागे बदमाश, मच गया हड़कम्प

बीके कुशवाहा

झाँसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के खौफ से सात माह से ऐश कर रहे बदमाशों में खलबली मची हुई है। यही कारण है कि एक माह के दौरान पुलिस ने कई सराहनीय कार्य किए हैं। इनमें वाहन चोर समेत टॉप-10 अपराधी तक शामिल है। इसी कारण कई बदमाशों ने झाँसी छोड़कर मध्य प्रदेश में डेरा डाल लिया है।

बताते हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने 21 जुलाई को झाँसी एसएसपी का पदभार संभाला था। इसके पहले डी प्रदीप कुमार एसएसपी झाँसी थे। डी प्रदीप कुमार ने सात माह झाँसी में गुजारे हैं मगर गुडवर्क के नाम शून्य रहा है।

एसएसपी दिनेश कुमार पी के झाँसी आने से बदमाशों में खौफ इसलिए मच गया क्योंकि कानपुर में विनोद दुबे जैसे कांड हुए हैं। इसको लेकर पुलिस में खौफ करने वाले बदमाशों के चेहरे डाउन हुए हैं। इन्हीं बदमाशों ने झाँसी छोड़कर मध्य प्रदेश में डेरा डाल लिया है।

एक माह में किया कमाल

2/3 अगस्त को वाहन चेंकिंग के दौरान प्रेमनगर पुलिस ने शिवम माहौर, निवासी पुलिया न0-9 (किराये का मकान शिवदयाल मास्टर) थाना प्रेमनगर, दीपक अहिरवार निवासी मोहल्ला मातन थाना चिरगांव, पवन अहिरवार उर्फ छोटू निवासी हसारी की टपरियन हरिजन कालोनी थाना प्रेमनगर को गिरफ्तार किया था। इनके पास से दस बाइक बरामद की गई थी।

- 6 अगस्त को चौकी बिजौली पुलिस ने वाँछित चल रहे लुटेरा प्रशांत परिहार निवासी शारदानगर बिजौली थाना प्रेमनगर को गिरफ्तार किया गया एवं कब्जे से एक अदद मोबाइल चोरी का बरामद हुआ।

- 07 अगस्त को रक्सा पुलिस ने 10 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से 07 पेटी देशी शराब, OP कैमिकल 05 लीटर, बनी देशी शराब 20 लीटर, केमिकल शीशी में 300 ग्राम, खाली शीशी 732, टक्कन 8005, एक पैंकिंग मशीन, 26 बार कोड स्टीकर, एक मग, एक छलनी, एक कीप बरामद की गयी थी।

ये भी आए शिकंजे में

- 07 अगस्त को प्रेमनगर पुलिस ने अंसार खाँन पुत्र निवासी ग्राम निचरोली थाना सिविल लाईन जनपद दतिया म0प्र0 व शत्रु यादव पुत्र जगदीश फेरन निवासी ग्राम सैंयर थाना प्रेमनगर जनपद झाँसी को गिरफ्तार किया ता। इसके पास से चोरी का माल व अन्य सामग्री बरामद की गई थी। इस पर दस हजार का इनाम था।

SDM की गुंडई पर CM योगी सख्त, किया सस्पेंड, जिला प्रशासन ने दिये जांच के आदेश

-09 अगस्त को बबीना पुलिस द्वारा लाखों के सोने चाँदी के जेवरात सहित सोनू राजपूत व राकेश पाल निवासीगण ग्राम रजपुरा थाना ओरछा जिला निवाडी म0प्र0 एवं चोरी का माल खरीदने वाले सुनार रूपेश सोनी निवासी म0न0 752/2 कपडा बाजार गौड बाबा मन्दिर के पास सर्राफा बाजार थाना बबीना जनपद झाँसी को गिरफ्तार किया था।

- 10 अगस्त को थाना नवाबाद पुलिस ने वाहन चोर समीर कुरैशी निवासी कसाई मण्डी कोंच थाना कोंच, इमाम खां उर्फ बल्ले निवासी सैय्यर गेट अन्दर कलारी के पास थाना कोतवाली, जावेद उर्फ कल्लू कुरैशी पुत्र शरीफ कुरैशी निवासी छोटी काली माई तालपुरा थाना नवाबाद को गिरफ्तार किया था। इसके पास से सात बाइक बरामद की गई थी।

खाद की कालाबाजारी पर CM योगी सख्त, बोले- ऐसे लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई

- 15 अगस्त को मऊरानीपुर पुलिस ने दिलीप खंगार, रोहित खंगार, करन खंगार, चतुर्भुज खंगार निवासी ग्राम कुरैंचा थाना मऊरानीपुर को गिरफ्तार किया था। इन पर एक ठेकेदार की हत्या करने का आरोप था।

- 19 अगस्त को थाना रक्सा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अंग्रेज़ी शराब तस्कर देवेन्द्र लोधी व जितेन्द्र लोधी निवासी ग्राम गजौरा शिवपुरी को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 300 क्वार्टर अग्रेजी शराब आदि बरामद किए गए थे।

Tags:    

Similar News