UP News: यूपी की बड़ी खबर, प्रदेश में पहली बार 'प्राइवेट स्कूल सुरक्षा कमेटी' का गठन

UP News: उत्तर प्रदेश में पहली बार 'प्राइवेट स्कूल सुरक्षा कमेटी' का गठन किया गया है। शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने 10 सदस्सीय कमेटी का गठन किया है।

Update:2023-08-22 15:00 IST
School Safety Committee constituted (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश में पहली बार 'प्राइवेट स्कूल सुरक्षा कमेटी' का गठन किया गया है। शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने 10 सदस्सीय कमेटी का गठन किया है। बता दें कि अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने सुरक्षा बिल को लेकर डीजी निदेशक के सामने ये प्रस्ताव रखा था। इसके बाद ही शिक्षा महानिदेशक ने ही कमेटी का गठन करने का फैसला लिया है।

कमेटी में इनको किया गया शामिल

- डी०पी० सिंह, विधिक सलाहकार, समग्र शिक्षा
- प्रदीप कुमार सिंह, मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), लखनऊ मण्डल
- श्री गणेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निर्देशक बेसिक, बेसिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ
- राजेन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ विशेषज्ञ, स्कूल शिक्षा, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ
- अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष, अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन, उ०प्र०
- डॉ० दीपक मधोक कन्देनर (Comvenor) यूनाइटेड फ्रन्ट
- डॉ० विशाल जैन, चेयरमैन, शान्ती निकेतन विद्यापीठ, मेरठ
- श्री श्याम पचौरी को कन्वेनर (Co-convenor), यूनाइटेड फ्रन्ट
- श्री अतुल श्रीवास्तव, को-कन्वेनर (Co-convenor), यूनाइटेड फ्रन्ट

समित को करने होंगे ये काम?

- कानून व्यवस्था और आपराधिक मामलों के संबंध में विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) एवं दिशा-निर्देश तैयार करना।
- छात्र-छात्राओं के मानसिक भलाई (mental wellbeing), संवेदनशीलता आदि के संबंध में दिशा-निर्देश तैयार करना।
- विद्यालय में सामान्य प्रशासन व्यवस्था में मोबाइल, टेबलेट आदि का प्रयोग करने एवं दुरूपयोग को रोकने के संबंध में दिशा-निर्देश तैयार करना।
- विद्यालय प्रबन्धन, विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावकों के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश तैयार करना।
- विद्यालय परिसर में गम्भीर घटनाओं की स्थिति में आवश्यक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करना।
- वर्तमान में प्रचलित विधिक व्यवस्था के अनुसार आवश्यक मानक संचालन प्रक्रिया (एस०ओ०पी०) तैयार करना ।
- विषय की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए समिति से अपेक्षा की जाती है कि उपर्युक्त कार्य एक माह के अन्दर पूर्ण किया जाये एवं मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) एवं दिशा-निर्देशों के ड्राफ्ट अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

आजमगढ़ की घटना के बाद गठित की गई कमेटी

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में श्रेया तिवारी नाम की छात्रा ने स्कूल की छत से छलांग दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रदेश भर में यह मामला अभी भी चर्चा का विषय अभी भी बना हुआ है। भविष्य में ऐसे मामले न आएं इसके लिए प्रदेश में स्कूल सुरक्षा कमेटी का गठन किया गया है।

Tags:    

Similar News