तू चल मैं आता हूं: बहुत ही दर्दनाक, कुएं में कूदे बछड़े को बचाने में पांच की मौत
लोगों ने बताया कि मंगलवार को एक बछड़ा कुएं में गिर गया था। जिसे निकालने के लिए एक-एक कर पांचों युवक कुएं में उतरे थे, लेकिन वे डूबने लगे तो शोर मचाया। तब लोगों को जानकारी हुई। माना जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस होने के कारण अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।;
लखनऊ: एक कुआं पांच लोगों की मौत का कारण उस समय बन गया जब एक बछड़े को बचाने के लिए एक के बाद एक कुंएं में कूद पड़े। यह घटना है गोंडा नगर के मोहल्ला महाराजगंज की जहां एक पुराने कुएं में एक बछड़ा गिर गया। इसे बचाने के लिए कुएं में कूदे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक को बचाने के लिए एक-एक कर चार और लोग कूद गए। जिसमें पांचों लोगों की डूबने से मौत हो गई।
बछड़े को जिंदा निकाल लिया
कोतवाली नगर के महाराजगंज मोहल्ले में मंगलवार दोपहर को यह खबर मिलते ही फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोग भी भारी संख्या में जुट गए। जिला प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां से पांच लोगों के शव को कुंएं से निकला गया जबकि बछड़े को बचा लिया गया।
ये भी देखें: कोरोना वैक्सीन तैयार: भारतीय वैज्ञानिक को बड़ी सफलता, ऐसे करेगी काम
कुएं में जहरीली गैस होने के कारण हुई मौत
घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार को एक बछड़ा कुएं में गिर गया था। जिसे निकालने के लिए एक-एक कर पांचों युवक कुएं में उतरे थे, लेकिन वे डूबने लगे तो शोर मचाया। तब लोगों को जानकारी हुई। माना जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस होने के कारण अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
एक सिपाही के भी डूबने की आशंका
फायर बिग्रेड और नगर पालिका की टीमों को बचाने के लिए लगाया गया। आसपास के लोगों के अनुसार डूबने वालों में विष्णु (28) पुत्र रमेश्वर, वैभव (25) पुत्र बहादुर, छोटू (32) पुत्र रामशंकर, रिंकू (42) पुत्र रामशंकर व एक स्कूल का माली मोनू है। इसमें एक सिपाही के भी डूबने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी देखें: अभी-अभी रिया गिरफ्तार: NCB ने की बड़ी कार्रवाई, आज हुआ न्याय
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।