काबिल-ए-तारीफ: हाथ पर लगी मतदान की स्याही दिखाकर इस हॉस्पिटल में मिलेगा फ्री ट्रीटमेंट

Update:2017-02-08 01:22 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

दयावती हॉस्पिटल के बाहर लगा बोर्ड (बाएं) और डॉ. संजीव मिगलानी (दाएं)

 

सहारनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव-2107 के लिए दूसरे चरण में 15 फरवरी को होने वाले मतदान को शत-प्रतिशत बनाने के लिए शहर के सीनियर फिजीशियन डॉ. संजीव मिगलानी और उनकी पत्नी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नैना मिगलानी ने अनूठी पहल की है।

डॉ. संजीव मिगलानी ने ऐलान किया कि जो व्यक्ति 15 फरवरी को मतदान कर 16 तारीख को उनके हॉस्पिटल पर आकर हाथ पर लगी स्याही दिखाएगा, उसे फ्री उपचार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... वोटर्स को लुभाने की नई पहल स्याही लगी उंगली दिखाने पर मिलेगी लजीज खाने पर छूट

लिंक रोड स्थित दयावती हॉस्पिटल के संचालक और शहर के प्रमुख सीनियर फिजीशियन डॉ. संजीव मिगलानी ने बताया कि हर व्यक्ति को लोकतंत्र के पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

हम सबका कर्तव्य है कि लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करें और शत-प्रतिशत मतदान कराएं।

मतदान करने वाले लोगों का फ्री उपचार करने का निर्णय सहारनपुर के इतिहास में पहल पहली बार किसी चिकित्सक दंपत्ति ने किया है, जो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

Tags:    

Similar News