तेज आंधी ने बदला गांव का नक्शा, दर्जन भर घर-पेड़ हुए जमींदोज

Update:2016-05-16 16:10 IST

कौशांबी : कौशांबी में आई तेज आंधी ने पूरे गांव का नक्शा ही बदल दिया। आंधी से दर्जनों पेड़ जड़ से उखड़ गए, तो बिजली के खंभे भी तार सहित जमीन पर आ गिरे। दर्जन भर से अधिक छप्पर वाले घर तहस-नहस हो गए।

तेज आंधी की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सिराथू तहसील के चाकवन गांव के मजरा तकी पर जाने वाले रास्ते में गिरे पेड़ को देखकर हर कोई चकित है। जोरदार आंधी के चलते मोटे-मोटे पेड़ जड़ से उखड़ गए। कई पेड़ तो अपनी जगह से दूर जाकर गिरे हैं।

घायल गांव वाले

आंधी के चलते गिरे ज्यादातर पेड़ फलदार हैं। इनके अलावा गांव के अंदर लगे बिजली के खंभे भी टूटकर जमींदोज हो गए। तार सहित खंभे गिरने से बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है। कई पेड़ और खंभे घरों के ऊपर गिर गए हैं। इससे ग्रामीणों को खासा नुकसान उठाना पड़ा।

जड़ से उखड़ा विशालकाय पेड़

Tags:    

Similar News