दोहरीकरण के चलते सुल्तानपुर से लखनऊ रुट की 36 ट्रेनें 13 से 19 तक निरस्त, जानें कौन-कौन
सुल्तानपुर: रेलवे ने 19 फरवरी तक रेल दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलाकिंग करेगा। इसके तहत 36 ट्रेनों को 13 से 19 फरवरी तक लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी मार्ग पर निरस्त किया जाएगा। आम यात्रियों को परेशानी न हो इसके मद्देनजर रेलवे ने निरस्त सूची जारी की है जिसे हम आपको बताने जा रहे है।
यह ट्रेनें होंगी निरस्त
-12331 हिमगिरी एक्सप्रेस 11 से 18 फरवरी
-12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी
-13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी
-13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 15 से 21 फरवरी
-13119 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस 13 व 17 फरवरी
-13120 दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी
-13237 पटना कोटा एक्सप्रेस 11 व 13
-13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 16 व 17 फरवरी
-13239 पटना कोटा एक्सप्रेस 12 से 19 फरवरी
-13240 कोटा पटना एक्सप्रेस 13 से 21 फरवरी
-13257 राजेंद्रनगर जनसाधारण 13 से 20
-13258 राजेंद्रनगर जनसाधारण 13 से 20 फरवरी
-13413 फरक्का एक्सप्रेस 11 से 18 फरवरी
-13414 फरक्का एक्सप्रेस 13 से 20 फरवरी
-14007 सदभावना एक्सप्रेस 15 व 17 फरवरी
-14008 सदभावना एक्सप्रेस 14 व 16 फरवरी
-14013 सदभावना एक्सप्रेस 13 व 18 फरवरी
-14014 सदभावना एक्सप्रेस 13 व 18 फरवरी
-14015 सदभावना एक्सप्रेस 15, 20 व 22 फरवरी
-14016 सदभावना एक्सप्रेस 12,17 व 19 फरवरी
-14227 वरुणा एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी
-14228 वरुणा एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी
-14523 हरिहर एक्सप्रेस 15 व 19 फरवरी
-14524 हरिहर एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी
-19305 इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 16 फरवरी
-19306 गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस 19 फरवरी
-22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 12, 15 व 19 फरवरी
-22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 13, 16 व 20 फरवरी
-54281 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर 13 से 19 फरवरी
-54282 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर 13 से 19 फरवरी
-54283 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर 13 से 19 फरवरी
-54284 लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर 13 से 19 फरवरी
इन ट्रेनों के बदलेंगे रास्ते
(प्रतापगढ़ होकर)
-12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस 19 फरवरी तक
-12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 19 फरवरी तक
-12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 14 व 18 फरवरी
-12358 दुर्गियाना एक्सप्रेस 15 व 19 फरवरी
फैजाबाद होकर
-13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 10 से 12 फरवरी फैजाबाद होकर
-13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 से 14 फरवरी फैजाबाद होकर
-19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस फैजाबाद होकर 15 फरवरी को
-19314 पटना इंदौर एक्सप्रेस फैजाबाद होकर 16 को वाया फैजाबाद
-14611 गाजीपुर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 16 को शाहगंज-फैजाबाद होकर
-14612 वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस 16 को वाया फैजाबाद
-12327 उपासना एक्सप्रेस 14 व 17 फरवरी फैजाबाद होकर
-12328 उपासना एक्सप्रेस 15 व 18 फरवरी फैजाबाद होकर
-12369 कुंभ एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी फैजाबाद होकर
-12370 कुंभ एक्सप्रेस 13 से 19 फरवरी फैजाबाद होकर
बीच रास्ते निरस्त होंगी यह ट्रेनें
-19403 अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस 14 फरवरी को लखनऊ पहुंचकर निरस्त होगी
-19404 सुलतानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 फरवरी को सुलतानपुर से लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी
खड़ी रहेगी श्रमजीवी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 13 से 19 फरवरी तक 60 मिनट तक बीच रास्ते रोका जाएगा। जबकि 64281 सुलतानपुर-लखनऊ मेमू टे्रन नंबर 54281 सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर बनकर चलेगी। यह ट्रेन सुलतानपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर लखनऊ 9:35 बजे पहुंचेगी।