विधानपरिषद की रिक्त पड़ी 11 सीटों के लिए चुनाव घोषित
उत्तर प्रदेश की 11 विधानपरिषद सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गयी। अधिसूचना 5 नवंबर को जारी होने के बाद 12 नवंबर तक पर्चा दाखिल करने का काम होगा। इसके बाद 17 नवंबर तक पर्चा वापसी का काम होगा। एक दिसम्बर को मतदान होगा।
लखनऊ। यूपी की 11 विधानपरिषद सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गयी। अधिसूचना 5 नवंबर को जारी होने के बाद 12 नवंबर तक पर्चा दाखिल करने का काम होगा। इसके बाद 17 नवंबर तक पर्चा वापसी का काम होगा। एक दिसम्बर को मतदान होगा। मतगणना का काम 3 दिसम्बर को होगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
ये भी पढ़ें...भूकंप से मौत का तांडव: लगातार निकल रही लाशें, मलबे में दबे लोगों का इंतजार
स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर चुनाव
स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है। है। ये सीटें लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, प्रयागराज और झांसी स्नातक खंड की है. वहीं ये लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की है।
भााजपा जल्द ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकतीयह चुनाव मई में होना था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था। विधान परिषद के स्नातक क्षेत्र का मतदाता वही लोग बने हैं जो तीन वर्ष पहले ग्रेजुएट हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें... बिहार के नायक का अंत: नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री, पूरे देश भर में शोक की लहर
सदस्यों का कार्यकाल गत 6 मई को खत्म
जिन विधानपरिषद सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें डा असीम यादव संजय कुमार मिश्र केदारनाथ सिंह डा यज्ञदत्तषर्मा ओमप्रकाश शर्मा जगवीर किषोर जैन ध्रुव कुमार त्रिपाठी हेमसिंह पुण्डीर चेतनारायण सिंह उमेश द्विवेदी तथा कांति सिंह के नाम शामिल है। इन विधानपरिषद सदस्यों का कार्यकाल गत 6 मई को खत्म हो चुका है।
माना जा रहा है कि लखनऊ से उमेश द्विवेदी, वाराणसी से केदार सिंह और चेतनारायण सिंह, आगरा से मानवेंद्र सिंह,मेरठ परिक्षेत्र से दिनेश गोयल और श्रीचंद शर्मा, प्रयागराज-झांसी से यज्ञदत्त शर्मा, गोरखपुर-अयोध्या परिक्षेत्र से अजय सिंह और बरेली-मुरादाबाद परिक्षेत्र से डा हरि सिंह ढिल्लो भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें...ऐसी लुटेरी दुल्हन: शादी करवाने वाले की हुई हत्या, हुआ ये बड़ा खुलासा