लखनऊ: परिवहन मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि इलेक्ट्रानिक वाहन समय की मांग हैं। आने वाला समय इनका ही है। इसके कई लाभ हैं।
मसलन डीजल एवं पेट्रोल से होने वाला प्रदूषण कम होगा। इनका प्रयोग घटने से इनके आयात में खर्च होने वाले विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।
ये भी पढ़ें...19 महीने की जेल में 17 महीने अस्पताल में काट चुके हैं लालू यादव!
रविवार को यहां जीबीसी-2 में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सत्र को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की सुविधाएं दे रही हैं। इसके लिए शीघ्र ही सरकार की नई नीति भी लाएगी। इस संबंध में निवेशकों के सुझावों का स्वागत रहेगा।
प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने कहा कि आबादी और तेज तरक्की के कारण उप्र. ऐसे वाहनों के लिए सबसे बड़ा बाजार है। शीघ्र ही हम कुछ छोटे मार्गों पर ऐसी बसों को चलाने जा रहे हैं।
निवेशक उप्र. की संभावनाओं के बारे में क्या सोचते हैं। उनको किस तरह की बुनियादी सुविधाएं चाहिए आदि विषयों पर उनकी राय जानने के लिए पहली बार प्रदेश में इस तरह के सत्र का आयोजन हुआ है।
सत्र में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी धीरज साहू, राजशेखर के साथ वाहन बनाने वाली कंपनियों के प्रबंधतंत्र से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें...यूपी: राजभवन से जुड़े इस मिथक से राज्यपाल राम नाईक ने उठाया पर्दा