Bulandshahr News: दिल्ली से बनारस जा रही वंदे भारत ट्रेन का चक्का हुआ जाम, 4 घंटे बाधित रहा रूट
Bulandshahr News: बुलंदशहर में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर वंदे भारत ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट आने से इमरजेंसी ब्रेक लग गया जिसके कारण झटके के साथ ट्रेन रुक गई।;
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर वंदे भारत ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट आने से इमरजेंसी ब्रेक लग गया जिसके कारण झटके के साथ ट्रेन रुक गई। ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक जाम हो गए। इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से ट्रेन को बुलंदशहर के वैर स्टेशन पर रोका गया है। जिसके बाद वैर स्टेशन से ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया गया।
बुलंदशहर में वंदे भारत ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक हुए जाम, इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से ट्रेन को बुलंदशहर के वैर स्टेशन पर रोका गया, वैर स्टेशन से ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया गया।
दिल्ली-बनारस का रूट 3 से 4 घंटे लेट हो गया
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन, दिल्ली से बनारस जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। वंदे भारत ट्रेन की सवारियों को शताब्दी एक्सप्रेस से बनारस के लिए रवाना किया गया है। वंदे भारत ट्रेन का चक्का जाम होने के कारण दिल्ली-बनारस का रूट 3 से 4 घंटे लेट हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी सवारी के हताहत होने व घायल होने की कोई खबर नहीं।
टेक्निकल स्टाफ ने खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन के ब्रेक ठीक करने का प्रयास किया मगर अभी तक ट्रेन ठीक नहीं हुई है। रेलवे विभाग के एसएसई वीके मीना ने बताया कि मोटर होने से अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगे यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित है ट्रेन को वापस खुर्जा जंक्शन से दिल्ली भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।