पुलिस ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, मारा गया ये खूंखार बदमाश
खबर उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर से है, जहां कल यानी मंगलवार शाम पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया।;
गोरखपुर: खबर उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर से है, जहां कल यानी मंगलवार शाम पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया। लगभग साढ़े छह बजे गोरखपुर के गुल्हरिया थाने की सी.यू.जी मोबाईल पर बदमाशों द्वारा झुगिया बाजार में गोली चलाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटना झुगिया बाजार थाना क्षेत्र गुल्हरिया पहुँची।
यह भी पढ़ें: आंतकियों ने मचाया आतंक: कश्मीर छोड़कर भाग रहे लोग, हर तरफ दहशत का माहौल
फायरिंग कर भागे बदमाश
जहां पता चला कि छोटू प्रजापति उर्फ आशीष प्रजापति के ऊपर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई है। जब पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो ज्ञात हुआ कि शाहगंज जंगल छत्रधारी थाना क्षेत्र पिपराईच में बदमाशों द्वारा दीपचन्द निषाद (उम्र 40), आदित्य शर्मा (उम्र 12 वर्ष), को गोली मारकर घायल किया गया।
घायलों को पुलिस ने लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
घायलों को पास मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस ने मेडिकल कालेज भेज दिया और बदमाशों का पीछा किया। वहीं डॉक्टर ने इलाज के दौरान घायलों को खतरे से बाहर बताया। सेमरा नं01 जेमिनी पैराडाईज के पास थाना क्षेत्र गुल्हरिया में पुलिस व क्राईम ब्रांच/स्वाट टीम से बदमाशों की मुठभेड़ हो गई।
यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने इस भारतीय स्टार्टअप में किया निवेश, जानिए इस कंपनी के बारे में
पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश, बरामद हुए हथियार
मुठभेड़ में बदमाश विपिन सिंह पुलिस की गोली से घायल हो गया। विपिन सिंह का लम्बा आपराधिक इतिहास है और साथ ही थाना शाहपुर का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस को विपिन सिंह के पास से दो असलहे मय कारतूस भी बरामद हुए। घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है व अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।
इलाज के दौरान बदमाश की हुई मौत
अपराधी विपिन सिंह को मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अभी-अभी घर खरीददारों के लिए कोर्ट से आई ये बड़ी खबर, खुशी से झूम उठे लोग
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।