सभी राज्यों व बोर्डों व संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में साम्यता जरूरी: योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज देश में शिक्षा अलग-अलग दायरों में कैद हो कर रह गई है।;
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज देश में शिक्षा अलग-अलग दायरों में कैद हो कर रह गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों, विभिन्न बोर्डों और संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में साम्यता स्थापित करना जरूरी है। इसके लिए सबको मिलकर पहल करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संविधान भी हमे समानता का अधिकार देता है इसके बावजूद अब तक शिक्षा में समानता नहीं मिल पाई है।
मुख्यमंत्री ने किया दो दिवसीय स्कूल समिट का शुभारंभ
योगी ने कहा कि जनसहभागिता से उत्पन्न सुविधाओं से यदि हम स्कूली शिक्षा ठीक कर लें तो उच्च शिक्षा में बच्चे अपना भविष्य स्वयं बना सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सरकारी अधिकारी और कंपनियां स्कूलों को गोद लेंगी तो इससे हमारी शिक्षा की नींव मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल समिट के माध्यम से हम सब एक कार्ययोजना बनाकर एक सार्थक पहल करें, जिससे आप अपना योगदान देकर भारत को समर्थ और सशक्त बनाने का सपना साकार हो सके।