Etah News: एक्सिस बैंक एटीएम लूटकांड में महिला सहित दो और गिरफ्तार, लूटे गये 26 लाख में से 7.5 लाख बरामद
Etah News: एटा पुलिस के लिए चुनौती बने एटा एटीएम लूट कांड में एटा पुलिस ने दो और अभियुक्तों को मय नगदी साढे सात लाख रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
Etah News: एटा पुलिस (Etah police) के लिए चुनौती बने एटा एटीएम लूट कांड में एटा पुलिस ने दो और अभियुक्तों को मय नगदी साढे सात लाख रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिसमें 21 वर्षीय शहजाद पुत्र ईशब निवासी मशीद जिला नूंह हरियाणा व 30 वर्षीय विनीता पत्नी वीरेश निवासी खेडा खडौआ थाना पाली मुकीयपुर जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इनकी निशानदेही पर फरार अभियुक्त शाकिब निवासी पलवल हरियाणा की तलाश की जा रही है।
2 नबम्वर को हुई थी चोरी की वारदात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि दो नबम्वर को थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जीटी रोड पर अरुणा नगर के पास एक्सिस बैंक एटीएम मशीन को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काट कर कैश चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि 01/02 नवम्बर की मध्य रात्रि को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त एटीम मशीन को काटकर कर एटीएम मशीन से 26,05,500 रुपये चोरी कर लिए गए हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुअसं - 826 / 22 धारा 457, 380, 427 भादंवि पंजीकृत किया गया।
इन दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
21 नबम्वर को पैसा लेकर जाते समय अभियुक्त शहजाद व अभियुक्ता विनीता को कुरामई मोड थाना मिरहची से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एटीएम नकबजनी की घटना से सम्बन्धित 7,50,000 रुपये बरामद किये गये। उक्त संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थानास्तर से जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में दी जानकारी
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त शहजाद गैस वेल्डिंग का कार्य करता था तथा उसने एटीएम काटने की ट्रेनिंग अपने गाँव के खुर्शीद और आदिल से ली थी। दो अभियुक्त शहजाद के द्वारा एटीएम काटते समय गैस कटर का प्रयोग किया जाता है तथा गैस कटर से काटते समय एटीएम को नोट में आग लगने से बचाने के लिए मानपाल द्वारा बोतल में पानी भरकर डाला जाता था। उक्त गिरोह द्वारा ज्यादातर पीएनबी, एसबीआई तथा एक्सिस बैंक के एटीएम टारगेट किये जाते हैं क्योकि इनमें अधिक कैश भरा जाता है। इस घटना मे सीएमएस कम्पनी के स्टाफ द्वारा नोट के बन्डल पर लगे रैपर को खोलकर एटीएम मशीन के पास ही फेंक दिया गया था जिसके आधार पर ही अभियुक्तों द्वारा रेकी करते समय एटीएम मशीन मे भारी कैश होने का अनुमान लगाया गया था। गिरोह का सरगना मानपाल है, जो पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
शहजाद द्वारा पूर्व में वर्ष 2019 में पलवल (हरियाणा), वर्ष 2021 श्यौपुर (म0प्र0), वर्ष 2021 में दनकौर गौतमबुद्ध नगर (उ0प्र0) और वर्ष 2021 में मुरैना (म0प्र0) तथा वर्ष 2022 में शाहिला (राजस्थान) में एटीएम नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। मुरैना नकबजनी की घटना में शहजाद मुरैना जेल में निरुद्ध था जहां उसकी मुलाकात देवेन्द्र, वीरेश और मानपाल से हुई जो एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने के मामले में जेल गए थे। तभी मुरैना जेल में अभियुक्त मानपाल, वीरेश तथा देवेंद्र ने एटीएम काटने की योजना बनाई और शहजाद को अपने यहाँ बुलाया।
घटना से एक सप्ताह पूर्व शहजाद मानपाल के घर मोहल्ला भूतेश्वर बिलराम गेट थाना कोतवाली जनपद कासगंज आया था तथा वहीं रह रहा था और मानपाल ही गैस कटर तथा स्प्रे लेकर लाया था। घटना से एक दिन पूर्व चारों अभियुक्तों द्वारा धुमरी, अलीगंज, मैनपुरी, जलेसर तथा एटा में लगे बैंकों के एटीएम की रेकी की गई थी। एटीएम काटने से पूर्व इनके द्वारा सारे रास्तों की जानकारी कर ली गई थी कि उन्हें कहाँ से भागना है। चारों अभियुक्त रात्रि में बागवाला होते हुए एटा आए तथा वहीं घूमते रहे और मौका पाकर एटीएम के अंदर घुस गए।
मानपाल ने एटीएम में अंदर घुस कर केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरा पर काला पेन्ट वाला स्प्रे मार दिया तथा गाडी से गैस कटर और दोनों सिलेंडरों को एटीएम में पहुंचा दिया तथा वीरेश गाडी को लेकर थोड़ी दूर चला गया। शहजाद ने सभी पैसों को ट्रे सहित एटीएम से निकाल कर एक बैग में भर लिया और गैस कटर तथा सिलेंडर को गाड़ी में रख कर कासगंज रोड पर गिरोरा से आगे नहर की पटरी होते हुए मानपाल के घर पहुंचे तथा वहीं पर पैसों का बटवारा किया था।
पैसा बांटने के बाद चारों लोग पहुंचे कासगंज
पैसा बांटने के बाद चारों लोग कासगंज पहुंचे जहां पर काली नदी पुल पर कैश की प्लास्टिक की ट्रे तथा स्प्रे को नदी में फेंक दिया तथा शहजाद को कासगंज में उतारकर वीरेश और देवेंद्र गाड़ी लेकर चले गए। शहजाद अपने हिस्से के ₹5,00,000 वीरेश को देकर तथा ₹3,00,000 अपने साथ लेकर चला गया था जो उसने अपने साले शाकिब पुत्र उमर मुहम्मद निवासी अदरोला थाना हथीन जनपद पलवल हरियाणा को दे दिए थे। जब शहजाद को मानपाल, वीरेश और देवेंद्र की गिरफ्तारी का पता चला तो उसने वीरेश की पत्नी विनीता से अपने ₹5,00,000 लिए और विनीता को साथ लेकर वकील से मुलाकात करने के लिए जा रहा था।17 नवंबर को अभियुक्त मानपाल, वीरेश तथा देवेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनकी निशांदेही पर ₹10,92,000 तथा एटीएम काटने का सामान बरामद किया गया था।