Etah News: प्रेमिका ने युवक के साथ भागने से किया था इनकार, दुखी होकर आशिक ने खुद को गोली से उड़ाया था

Etah News: एटा जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम चमन नगरिया के पास 19 जून को एक मैक्स चालक के गोली लगे शव के बरामद होने के बाद जांच में मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में मृतक के भाई द्वारा हत्या की घटना में नामजद किए गए युवक ने नहीं, बल्कि मैक्स चालक ने खुदकुशी की थी।;

Update:2023-06-26 22:14 IST
दुखी होकर आशिक ने खुद को गोली से उड़ाया: Photo- Social Media

Etah News: एटा जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम चमन नगरिया के पास 19 जून को एक मैक्स चालक के गोली लगे शव के बरामद होने के बाद जांच में मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में मृतक के भाई द्वारा हत्या की घटना में नामजद किए गए युवक ने नहीं, बल्कि मैक्स चालक ने खुदकुशी की थी।

प्रेमिका ने घर से भागने से किया इनकार तो उठाया ये कदम

जानकारी के मुताबिक शादी के बाद मैक्स चालक की प्रेमिका ने उसके साथ घर से भागने की इनकार कर दिया था। जिसके बाद प्रेमी ने स्वयं को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि 19 जून को दीपक पुत्र रविंन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला शास्त्रीनगर थाना जैथरा जनपद एटा द्वारा थाना जैथरा पर इस सूचना दी गई थी कि 18 जून को उसका भाई चेतन मैक्स पिकअप लेकर घर से बाजार जा रहा था। वो पिकअप लेकर गया था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। रात्रि करीब एक बजे ग्राम धोकल तथा चमन नगरिया के पास खेतों में उसका गोली लगा शव पड़ा मिला था।

कॉल डिटेल से हुआ मामले का खुलासा

थाना जैथरा पुलिस, जनपदीय इंटेलिजेंस विंग तथा सर्विलांस टीम द्वारा मामले की जांच के दौरान इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से मृतक चेतन के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई। जिसके बाद इस घटना की कड़ियां आपस में जुड़ती चली गईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर पाई गई ब्लैकनिंग से यह बात स्पष्ट हुई कि मृतक द्वारा स्वयं ही तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की गई थी।

पुलिस के मुताबिक चेतन के एक युवती के साथ मधुर संबंध थे, जिसकी शादी 12 जून को बागवाला क्षेत्र के एक गांव में हो गई। वो प्रेमिका की शादी से बहुत दुखी था और वह प्रेमिका को अपने साथ रखना चाहता था, इस बात को लेकर उसका अपनी पत्नी से भी कई बार वाद-विवाद हुआ था। पत्नी द्वारा विरोध करने पर गोली मारकर आत्महत्या करने लेने की धमकी देता रहता था। प्रेमिका की शादी के बाद उपरान्त दुखी होकर उसने घर पर खाना पीना भी बन्द कर दिया था। लोगों के समझाने के बावजूद वो नहीं माना और उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया।

Tags:    

Similar News