Etah News: बिजली कनेक्शन काटने गये जेई को कमरे में बन्द कर पीटा, मारपीट कर कागज फाड़े
Etah News: जेई सुंदर सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जलेश्वर को तहरीर देकर भूरे सिंह व प्रमोद पुत्रगण तहसीलदार निवासी पुन्हैरा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया है।
Etah News: एटा जिले के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव पुन्हैरा में बिजली कनेक्शन काटने गए विद्युत निगम के उपकेंद्र बढ़नपुर के अवर अभियंता व लाइनमैन को बकायेदार ने घर में बंद कर मारपीट की और कागजात फाड़ दिए। घटना की जानकारी मिलने पर अधिशासी अभियंता भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित जेई ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जलेसर थाना क्षेत्र के गांव पुन्हैरा के पंचायत भवन में ओटीएस के तहत विद्युत कैंप लगाया गया था और बिजली बिल बकाया न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन काटने की प्रक्रिया भी की जा रही थी।
इसी दौरान करीब पौने दो बजे तहसीलदार सिंह नामक व्यक्ति पर बिजली बिल का बकाया था। चौदह हजार रुपये से अधिक जमा न होने और घर के अंदर बिजली का मीटर लगा होने पर बिजली काट दी गई। इसकी जांच करने के लिए बढ़नपुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता सुंदर सिंह अपने लाइनमैन के साथ घर पर गए थे। वहां मौजूद तहसीलदार सिंह के पुत्र भूरे सिंह व प्रमोद ने घर का दरवाजा बंद कर जेई के साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी।
सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए गए तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। जब लाइनमैन वीडियो बना रहा था तो उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया तथा वीडियो डिलीट कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि गांव में आया तो जान से मार देंगे। तभी बाहर खड़े अन्य कर्मियों ने डायल 112 पर कॉल कर थाने पर फोन कर दिया। तब किसी तरह जेई व लाइनमैन को घर से बाहर निकाला गया।
सूचना मिलने पर विद्युत वितरण खंड द्वितीय एटा के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण परीक्षण खंड एटा भी मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जेई सुंदर सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जलेश्वर को तहरीर देकर भूरे सिंह व प्रमोद पुत्रगण तहसीलदार निवासी पुन्हैरा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया है। प्रभारी निरीक्षक जलेश्वर सुधीर कुमार राघव ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा दी गई तहरीर की जांच कर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।