Etah Crime: 25 हजार के इनामिया शातिर से पुलिस मुठभेड़, चोर के पैर में लगी गोली
Etah Crime:पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार युवक मोनू यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।;
Etah Crime: एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बीती रात पौने बारह बजे पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान मारहरा रोड पर सिरांव पुलिया के समीप लिप्टन चौकी की तरफ से एक स्प्लेंडर बाइक एटा की तरफ से तेज रफ्तार आती हुई दिखाई दी जिस पर 2 व्यक्ति सवार थे। पुलिस द्वारा चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो, लाइक सवार व्यक्तियों द्वारा बाइक को भगाने का प्रयास किया गया। किन्तु पुलिस की घेराबंदी के कारण बाइक को भगा ले जाने में असमर्थ रहने पर, दोनों अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया।
हमेशा की भांति पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में 1 अभियुक्त मोनू यादव पुत्र दूरबीन निवासी नगला सुम्मेर थाना बागवाला एटा के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उपचार के लिए मैडिकल कालेज भिजवाया गया। इसी बीच उसका बाइक सवार साथी मौका पाकर भाग निकला । पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार युवक मोनू यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं- 37/24 धारा 411/414 भादवि तथा दूसरे मुकदमे में. थाना जैथरा पर पंजीकृत मुअसं- 40/24 धारा 379/411 भादंवि* में वांछित चल रहा था।
15 अपराधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत
वरिष्ठ प्रश्न अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी जिसके विरुद्ध जनपद एटा में विभिन्न थानों पर करीब 15 अपराधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 1 अवैध तमंचा 315 बोर ,3 जिंदा, 01 खोखा कारतूस, एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। मौके से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया उक्त मुठभेड़ में शामिल गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीमप्रभारी निरीक्षक निर्दोष सिंह सेंगर तथा एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक श्रवण कुमार सहित पूरी टीम को उत्साहवर्धन हेतु नकद 25000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।