Etah News: SSP ने कराया दंगा नियंत्रण अभ्यास, पुलिस लाइन की देखी व्यवस्थायें, कैन्टीन का बना खाया खाना

Etah News: आज परेड के उपरांत एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन में कैन्टीन में पुलिस के जवानों के लिये बने खाने को खाकर चैक किया कि भोजन की क्वालिटी क्या है।;

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-13 11:36 IST
Etah News: SSP ने कराया दंगा नियंत्रण अभ्यास, पुलिस लाइन की देखी व्यवस्थायें, कैन्टीन का बना खाया खाना

SSP ने कराया दंगा नियंत्रण अभ्यास  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

  • whatsapp icon

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में आज दिनांक 13 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया। परेड के दौरान सलामी के उपरांत उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सद्व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने जवानों को आधुनिक हथियारों और दंगा नियंत्रण यंत्रों, जैसे एंटी राइट गन और टियर गैस गन के संचालन का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि दंगाईयों और बलवाइयों को नियंत्रित करने के लिए किस प्रकार से इन उपकरणों का उपयोग किया जाना चाहिए। परेड के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे अभ्यास में उनके उत्साह और हौसले को देखकर एसएसपी ने उनकी सराहना की।

भोजन की क्वालिटी की चेक

आज परेड के उपरांत एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन में कैन्टीन में पुलिस के जवानों के लिये बने खाने को खाकर चेक किया कि भोजन की क्वालिटी क्या है, साथ ही वर्दी स्टोर, चिकित्सालय, भोजनालय, आरओ वाटर प्लांट, बैरक और पुलिस कैंटीन जैसी जगहों की सफाई और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक, शाखा प्रभारी, डायल 112 के कर्मचारी, क्यूआरटी और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य पालन के दौरान सतर्कता और आधुनिक उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया।

Tags:    

Similar News