Etah News: महिला ने बेटे के साथ मिलकर सौतेली मां को उतारा मौत के घाट, पुलिस का खुलासा
Etah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय हुए प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर उर्मिला व उसके पुत्र मोहित को गिरफ्तार किया।;
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र में एक सौतेली बेटी ने जमीन में हिस्सा न मिलने पर अपने पुत्र के साथ मिलकर सौतेली मां की हत्या कर दी। घटनाक्रम के अनुसार दिनांक 11मई को बसंती नामक महिला की बेटी प्रमिला पत्नी हरिमोहन निवासी ग्राम मझौला कायमगंज फर्रुखाबाद द्वारा थाना अलीगंज पर सूचना दी गई कि दिनांक 8 मई को उसकी मां 60 वर्षीय बसन्ती पत्नी पातीराम की हत्या कर शव को थाना अलीगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम ससौता दोषपुर में फेक दिया गया है। हत्या की सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0– 105/2024 धारा 302/201 भादवि बनाम उर्मिला पत्नी रामदास व मोहित पुत्र रामदास निवासीगण मो0 रामप्रसाद गौड कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा पंजीकृत किया गया और मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मामले की जांच में हुआ खुलासा
घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा तुरंत खुलासा करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय हुए प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर आज चार दिन बाद घटना में नामित अभियुक्तगण उर्मिला पत्नी रामदास व उसके पुत्र मोहित पुत्र रामदास निवासीगण मो0 रामप्रसाद गौड़ कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा को समय करीब 8.05 बजे दरियावगंज रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस वजह से की हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा ने बताया की कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्ता उर्मिला पत्नी रामदास द्वारा बताया गया कि मेरी माँ लौंगश्री की मृत्यु के बाद मेरे पिता ने बिहार की रहने वाली बसन्ती से शादी कर ली थी। बसन्ती से दो पुत्री प्रमिला व निर्मला पैदा हुई तथा एक पुत्र सुरेश पैदा हुआ था। भाई सुरेश की करीब 12 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी तथा करीब 04 वर्ष पूर्व मेरे पिता की भी मृत्यु हो गयी थी। मेरे पिता के पास कायमगंज में मौहल्ला मैहदीबाग शिवाजीनगर बार्ड नं 02 में एक करीब 150 गज का प्लाट था जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान बना हुआ है। जिसमे मेरी मां मुझे हिस्सा नहीं देना चाहती थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर मैंने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपनी सौतेली मां की हत्या की घटना को अंजाम दिया और शव को फेंक दिया।