इटावा: सपा जिलाध्यक्ष ने किसान बिल पर की चर्चा, बोले इनको होगा फायदा

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने किसान बिल पर न्यूज ट्रैक संवादाता उवैश चौधरी से खास चर्चा करते हुए बताया कि किसान बिल से किस प्रकार से किसानों को नुकसान होगा और भविष्य में यह बिल कैसे किसानों को नुकसान पहुंचाएगा।

Update:2020-12-10 18:32 IST
इटावा: सपा जिलाध्यक्ष ने किसान बिल पर की चर्चा, बोले इनको होगा फायदा

इटावा: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने किसान बिल पर न्यूज ट्रैक संवादाता उवैश चौधरी से खास चर्चा करते हुए बताया कि किसान बिल से किस प्रकार से किसानों को नुकसान होगा और भविष्य में यह बिल कैसे किसानों को नुकसान पहुंचाएगा। जिला कार्यालय पर चर्चा करते हुए बताया कि इस बिल में सरकार ने तीन प्रकार के बदलाव किए है। पहला यह कि उन्होंने कहा कि हमने रोक हटा ली है कहीं पर भी भेज सकता है तो मैं बताना चाहता हूं कि पहले भी किसान अपनी फसल अपने उत्पादन को कहीं पर भी बेच सकता था। इसकी आड़ में प्राइवेट मंडियां बनाने का रास्ता खोल दिया है।

ये भी पढ़ें: फरार हुआ दूल्हा: दहेज में नहीं मिली बुलट, जयमाल के बाद हुआ ऐसा

...इस तरह धोखा होगा

दूसरा यह कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से किसानों को राहत मिलेगी जबकि इसका मतलब यह है कि प्राइवेट कंपनियां किसानों से कांटेक्ट करके उनकी फसल को खरीदेंगे जबकि वास्तविकता में यह पंजाब में पहले से ही चल रही थी तो उसके बहुत बड़े नुकसान हुए हैं। जैसे कि यदि किसी कंपनी से किसान का कांटेक्ट हो जाएगा तो पहले से तय मूल्य होने के बाद यदि उस उत्पादन का बाजार मूल्य कम हो जाएगा तो कंपनी उसमें तमाम खामियां और कमियां निकाल कर उसको रिजेक्ट कर देंगे। जिससे किसान फिर उस फसल को कहां ले जाएगा उससे उत्पादन को बाजार में कहां बेचेगा क्योंकि बाजार सस्ता हो चुका होगा। इस तरह धोखा होगा।

इसमे विवाद की स्थिति इसमें खत्म कर दी गई है। इस परेशानी से निपटने के लिए किसान किसी भी बड़े अधिकारी के पास भी नहीं जा सकता है क्योंकि इस कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को कानून के दायरे से बाहर रखा गया है। कंपनियों को पूरी मनमानी करने की छूट दी गई है इससे दीर्घकालीन बड़ा नुकसान होगा। इसमें सबसे पहले आढ़तिया खत्म होंगे उसके बाद किसानों से भी जमीन छीन जाएगी।

ब्लैक मार्केटिंग बढ़ेगी

इस कानून को लाकर अब स्टॉक बढ़ाकर आदमी रख सकता इससे ब्लैक मार्केटिंग बढ़ेगी जिस पर अभी रोक लगी थी अब और भी ज्यादा पैसे वाला होगा वह बड़ा स्टॉक कर सकता है तो वह अपने हिसाब से मूल्य तय करके बाजार में महंगे दामों में बेचेगा। इससे आम आदमी को भी फर्क पड़ेगा। इससे किसान बंधुआ मजदूर अपनी ही जमीन में बन कर रह जायेगा।

इस बिल के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, सदर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू लगातार ग्रामीण इलाके में किसानों की चौपाल भी लगा रहे है और किसानों को इस बिल के बारे में जानकारी दे रहे है कि आखिर इस बिल से आने वाले समय मे पहले आढ़ती समाप्त होंगे उसके बाद किसान और किसानों की जमीनें सदर क्षेत्र के बसरेहर में आज सपा जिलाध्यक्ष ने किसानों की चौपाल लगाई।

ये भी पढ़ें: मिला शराब का कुआं: आगरा के इस गांव पहुंचे सभी, कहानी ने चौंका दिया सभी को

बिल पास करने से पहले करनी चाहिए थी चर्चा

आगे सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस बिल को पास करने से पहले चर्चा करनी चाहिए थी जो कि नहीं कि है। इससे सरकार की मंशा साफ है कि ब्लैक मार्केटिंग को लीगल कर दिया है। सरकार एमएसपी निर्धारित नही कर रही है। यदि वह सभी किसानों की फसल की एमएसपी निर्धारित कर दे तो किसान का शोषण बच सकता है लेकिन ऐसा सरकार क्यों नहीं कर रही है ? इस बिल का विरोध किसानों के साथ आम आदमी को विरोध करना चाहिए।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी, इटावा यूपी

Tags:    

Similar News