Etawah: मजदूरों के लिए दीवार बनी यमराज, दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत, एक घायल
Etawah: जिले में ग्राम पंचायत मेहंदीपुर में गुरुवार का दिन तीन मजदूरों के लिए आखिरी दिन साबित होता हुआ दिखाई दिया। यहां अचानक से एक दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई।;
Etawah News: जिले के एक गांव में नाली का निर्माण कार्य करते समय एक दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई। जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे जहां मजदूरों को बाहर निकालने का काम किया गया।
नाली बनाने का काम कर रहे थे मजदूर
इटावा जिले में ग्राम पंचायत मेहंदीपुर में गुरुवार का दिन तीन मजदूरों के लिए आखिरी दिन साबित होता हुआ दिखाई दिया। यहां अचानक से एक दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। घटना में एक मजदूर घायल भी हो गया। बताते चलें कि मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड महेवा के ग्राम पंचायत मेहंदीपुर का है। यहां पर 6 मजदूर नाली बनाने का काम कर रहे थे। तभी अचानक से भरभराकर नाली के पास में खड़ी एक दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई। जिसके बाद कई मजदूर दीवार में दब गए। वहीं आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे जहां पर उन्होंने दीवार के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालने का काम किया। तब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा।
मजदूरों की मौत से परिवार में छाया मातम
ग्राम पंचायत मेहंदीपुर में तीन मजदूरों की दीवार गिरने के बाद हुई मौत के मामले में परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के आदेश के बाद गांव में नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक से एक दीवार गिर गई और इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। वही इस घटना की जानकारी जैसी ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को हुई तो मौके पर चकरनगर एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया, बीडीओ महेवा सूरज सिंह, चकरनगर क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार भापा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर पुलिस कर्मियों के द्वारा तीनों मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम किया गया। तो वहीं पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश भी दिए गए। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।