Etawah News: अवैध हथियारों के साथ अलग-अलग घटनाओं में 7 आरोपी गिरफ्तार, लूट और चोरी की योजना बना रहे थे आरोपी
Etawah News: इटावा पुलिस को दो बड़ी सफलताएं हाथ लगी है। अलग-अलग थानो की पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया।
;
Etawah News: इटावा में लूट चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के आदेश के बाद लगातार जनपद मे अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस धरपकड़ अभियान में इकदिल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन पर आरोप लगा है कि सभी आरोपी इकदिल क्षेत्र के मानिकपुर इलाके में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के पास तिराहे पर लूट की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा,समेत अन्य समान बरामद किया। पकड़े गए सभी आरोपी फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले हैं।
Also Read
लूट की योजना बनाते समय पुलिस ने तीन को पकड़ा
जसवंतनगर इलाके में लूट की योजना बना रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने पकड़े गए आरोपियों को लेकर जानकारी दी और बताया क्षेत्र में नेशनल हाईवे 2 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी कुछ लोग अवैध असलहा लिए हुए दिखाई दिए जिनको पुलिसा ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देसी अधिया, 2 जिंदा कारतूस, एक चाकू बरामद किया गया। पकड़े गए सभी आरोपी इटावा के जसवंत नगर के रहने वाले हैं।
घटना को लेकर एसएसपी ने कहा कि हमारे दोनों थानों की पुलिस ने कुल मिलाकर साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो की लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनको जेल की सलाखो को के पीछे पहुंचाने का काम किया जा रहा है।