Etawah News: शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया हंगामा, हत्या का लगाया आरोप

Etawah News: परिवार उस वक्त नाराज हो गए जब पुलिस के द्वारा अच्छे से कार्रवाई नहीं की गई। फिर बाद मे परिवार और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जमकर हंगामा काटा।

Report :  Ashraf Ansari
Update:2024-06-06 22:39 IST

परिवार ने जाम किया सड़क। (Pic: Newstrack)

Etawah News: यूपी की इटावा में एक युवक की मौत हो जाने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस के द्वारा इंसाफ न मिलने पर युवक के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाती हुई दिखाई दी।

फांसी के फंदे पर लटका मिला था युवक

इटावा जिले में परिवार और स्थानीय लोग उस वक्त नाराज हो गए जब पुलिस के द्वारा अच्छे से कार्रवाई नहीं की गई। फिर बाद मे परिवार और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जमकर हंगामा काटने का काम किया। बताते चले कि मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिजौली का है। यहां पर बने उर्मिला गेस्ट हाउस में बुधवार को सूचना मिली थी कि गेस्ट हाउस के अंदर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद आसपास के लोग और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया था और आश्वासन दिया था कि पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जाएगी। लेकिन मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल न किए जाने पर परिवार के लोग नाराज हो गए और स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर पहुंचे जहां पर उन्होंने ट्रैक्टर में शव को रखा और सड़क किनारे ट्रैक्टर को खड़ा कर दिया। जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन जाम खुलवाने में नाकाम होते हुए दिखाई दी बाद में पुलिस ने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया तब कहीं जाकर ट्रैक्टर को सड़क से हटाया गया।

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

बिजौली इलाके में फांसी के फंदे पर एक युवक का शव झूलता मिलने के मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परिवार के लोग नाराज दिखें। मृतक की मां ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा बेटा उर्मिला गेस्ट हाउस में काम करता था उसके पास कल फोन आया कि आप अपने पैसे ले जाओ। क्योंकि मेरे बेटे के 4 साल से रुपए चाहिए थे क्योंकि उसने रुपए वहां पर इकट्ठा किए थे। मेरा बेटा रुपए लेने के लिए गया लेकिन वापस वहां से नहीं आया। कुछ लोगों ने बताया कि आपके बेटे का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है। मौके पर जाकर देखा तो हमारे बेटे के शरीर पर कई चोट के निशान थे। इस मामले में हमने नाम दर्ज लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की इसी वजह से हम लोगों को हंगामा करना पड़ा। 

Tags:    

Similar News