अयोध्या: IT क्षेत्र में हर साल 35 हजार लोगों को नौकरी दे रही ये कंपनी

डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं एचसीएल, लखनऊ के संयुक्त संयोजन में आज स्वामी विवेकानंद सभागार में परिसर के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Update:2021-01-05 19:25 IST

अयोध्या: डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं एचसीएल, लखनऊ के संयुक्त संयोजन में आज स्वामी विवेकानंद सभागार में परिसर के छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विशेषज्ञ एचसीएल, लखनऊ के एसोसिएट जनरल मैनेजर प्रभात रंजन ने बताया कि एचसीएल एक विश्वस्तरीय संस्था है। दुनियां के 50 से अधिक देशों में 1.5 लाख लोग सेवारत है। दुनियां के सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठानों एचसीएल की सेवाएं ली जा रही है। एचसीएल आईटी हार्डवेयर, टेक्नोलाॅजी हेल्थकेयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है।

प्रत्येक वर्ष 35 हजार लोगों को रोजगार

उन्होंने बताया कि आईटी के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष 35 हजार लोगों को रोजगार प्रदान करती है। कम्पनी का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान कराना है। प्रभात रंजन ने बताया कि कम्पनी कभी भी अपने क्षमतावान कर्मी को छोड़ना नही चाहती है। एचसीएल कम्पनी गैर तकनीकी स्नातक छात्रों के लिए एक नया अवसर प्रदान कर रही है। प्रत्येक छात्र को सीखने के लिए तैयार रहना है। यह सफलता का एक प्रमुख मंत्र है।

यह भी पढ़ें: पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में होगा बंटवारा: कल्याण मंत्री अनिल राजभर

एचसीएल की रीमा श्रीवास्तव ने सफलता का बताया राज़

एचसीएल की रीमा श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों को लक्ष्य के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहना चाहिए। यह आवश्यक नही है कि व्यक्ति एक या दो प्रयासों में अपेक्षित सफलता प्राप्त कर ले। इसके लिए आवश्यक है कि स्वयं का विश्लेषण कर तैयार करना चाहिए। असफलता यह तय करती है कि व्यक्ति को और मनोयोग से कार्य करना है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल की निदेशक डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि परिसर के छात्रों के प्लेसमेंट के लिए प्रतिष्ठित कम्पनियों का आना हर्ष का विषय है। इससे छात्र-छात्राओं अध्ययन की अवधि में रोजगार का अवसर मिल पायेगा।

अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के निरन्तर अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। एचसीएल जैसी बहुराष्ट्रीय कम्पनी का परिसर में आना कुलपति प्रो0 सिंह की दूरदर्शिता का प्रतिफल है। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर साम्भवीमुद्रा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव मो0 साहिल अहमद, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 निमिष मिश्र, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, डाॅ0 आशीष पटेल, डाॅ0 संजीत पाण्डेय, डाॅ0 सूरज सिंह, इंजीनियर अनुराग सिंह, एचसीएल के सौरभ सिंह, आशीष मिश्र, गिरीशचंन्द्र पंत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोविड-19 के प्रोटोकाॅल में उपस्थित रहे।

नाथबक्स सिंह

यह भी पढ़ें: बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए ऊर्जा मंत्री की बैठक, इन मुद्दों पर हुई बात

Tags:    

Similar News