खनन पॉइंट पर ताबड़तोड़ छापेमारी, शामली SDM व खनन अधिकारी ने लिया एक्शन

देवांश इंफ्रा कंपनी के नाम 5 साल का वैध खनन का पट्टा आवंटित किया था। खनन पट्टा धारक को अपने क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक ही रेत उठाने की परमिशन दी गई थी।

Update:2021-02-11 18:48 IST
खनन पॉइंट पर ताबड़तोड़ छापेमारी, शामली SDM व खनन अधिकारी ने लिया एक्शन

शामली : प्रशासन द्वारा छोड़े गए खनन पट्टा धारक पर किसानों ने अपने खेतों से अवैध रेत खनन करने की शिकायत की थी। जिसके बाद एसडीएम व खनन अधिकारी ने खनन पॉइंट पर छापा मारा। इस दौरान प्रशासन की टीम ने संदिग्ध एक जेसीबी मशीन को सीज कर दिया।

किसानों ने अवैध रेत खनन करने की शिकायत

प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के गांव नगला राई में देवांश इंफ्रा कंपनी के नाम 5 साल का वैध खनन का पट्टा आवंटित किया था। खनन पट्टा धारक को अपने क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक ही रेत उठाने की परमिशन दी गई थी। गांव नगलाराई निवासी किसान भूरा, नसरुद्दीन व दिव्यांग किसान खलील ने गत 19 जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला अधिकारी जसजीत कौर को शिकायती पत्र दिये थे। जिसमें किसानों ने खनन ठेकेदार पर उनके खेतों से दिन रात अवैध रेत खनन करने की शिकायत की थी।

एसडीएम टीम ने खनन पॉइंट पर मारा छापा

2 दिन पूर्व भी नायब तहसीलदार प्रशांत कुमार अवस्थी के नेतृत्व में लेखपाल व कानूनगो की टीम नगला राई खनन पॉइंट पर पहुंची थी तथा किसानों की जमीन की पैमाइश की थी। उस दौरान भी प्रशासन की टीम ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही थी। वही किसानों की शिकायत पर संज्ञान लेकर खनन अधिकारी रंजना सिंह व एसडीएम उद्भव त्रिपाठी विवादित नगलाराई खनन पॉइंट पर छापा मारने पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने खनन पॉइंट पर संदिग्ध एक जेसीबी मशीन को पकड़कर सीज कर दिया।

ये भी पढ़े......भयानक हादसा एटा में: अचानक भरभरा कर गिरा बीम, 1 मजदूर की मौत 2 घायल

किसानों की शिकायत पर जमीनों की हो रही पैमाइश

खनन अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसानों की शिकायत पर जमीनों की पैमाइश कराई जा रही हैं। पैमाइश के बाद ही पता चल पाएगा कि खनन पट्टा धारक अपने क्षेत्र में खनन कर रहा हैं या किसानों के खेतों पर। जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रशासन द्वारा खनन पॉइंट पर छापेमारी करने के बाद खनन माफिया फरार हो गए। खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट : पंकज प्रजापति

ये भी पढ़े......पंडित दीनदयाल की 53 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम, इटावा में भाजपा ने दी श्रंद्धाजलि

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News