Fatehapur News: आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत,खेत में बकरी चराते समय हुआ हादसा

Fatehapur News: जोरदार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर बकरी चराते समय एक युवक चपेट में आ गया

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-07-05 21:32 IST

Fatehapur News (  Photo- Newstrack)

Fatehapur News: यूपी के फतेहपुर में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर बकरी चराते समय एक युवक चपेट में आ गया।परिजन जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रिठवा गांव के रहने वाले इडडू शाह का 34 वर्षीय पुत्र नसीम अहमद आज शाम को करीब 4 बजे के आस पास घर से बकरी लेकर खेत चराने गया था।बकरी चराते समय अचानक मौसम बदल गया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।नसीम बारिश के पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे जा रहा तभी आकाशीय बिजली गिरने से झुलस कर बेहोश होकर गिर गया।बारिश बन्द होने के बाद जब परिवार के लोग मौके पर पहुचे तो नसीम को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आये जहां जिला अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुची जिला अस्पताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित करते ही परिवार में कोहराम मच गया।मृतक के बड़े भाई बन्ने खा ने बताया कि आज शाम को छोटा भाई नसीम खेत मे बकरी चरा रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरने से झुलसकर बेहोश होकर गिर गया था।हम लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी विंनोद कुमार मौर्य ने बताया कि इस मामले की जानकारी अभी नही है क्योंकि परिवार के लोग सीधे जिला अस्पताल लेकर गए थे।जानकारी के लिए चौकी प्रभारी को गांव भेजा गया है।आपको बता दें कि जिले में अबतक आकाशीय बिजली के चपेट में आने से करीब 7 लोगों की जान जा चुकी है।

Tags:    

Similar News