Fatehpur News: एसडीएम की गाड़ी में वैन चालक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे प्रशासनिक अफसर, वाहन चालक गिरफ्तार
Fatehpur News: टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और वैन में लगा गैस सिलेंडर उछलकर सड़क पर आ गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया। प्रशासनिक अफसर की गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा।
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर एसडीएम की गाड़ी में तेज रफ्तार वैन चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और वैन में लगा गैस सिलेंडर उछलकर सड़क पर आ गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया। प्रशासनिक अफसर की गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा।
Also Read
एसडीएम के साथ मौजूद था परिवार
जिले के औंग थाना क्षेत्र के शुक्ला नगर मोड़ के पास हाईवे पर एसडीएम सदर अवधेश निगम अपनी सरकारी गाड़ी से जा रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे वैन के चालक ने उनके वाहन में सीधी टक्कर मार दी। घटना होते ही वहां हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और देखा गया तो एसडीएम व उनका परिवार सकुशल था। जानकारी के मुताबिक एसडीएम सदर अवधेश कुमार निगम अपनी पत्नी और बेटी काकुल व पलक के साथ सरकारी गाड़ी में थे। उनके साथ अर्दली जगरूप व गार्ड महेश थे और ये लोग औंग थाने जा रहे थे। सरकारी गाड़ी को चालक रामकिशोर चला रहा था।
Also Read
बताया जा रहा है कि एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मारने वाला वाहन चालक उल्टी साइड वाहन लेकर आ रहा था। थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। मौके पर पहुंचकर दूसरी गाड़ी से एसडीएम के परिजनों को फतेहपुर रवाना कर दिया गया है। एसडीएम की गाड़ी को क्रेन से फतेहपुर भिजवाया गया है। टक्कर मारने वाले वैन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वैन चालक राम किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वैन का बीमा भी नहीं था और वो सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहा था। उसके वाहन को सीज करने करने की कार्रवाई की जा रही है और इस मामले में गहराई से पड़ताल की जाएगी।