Fatehpur News: एक तरफ सीता-राम की झांकी, दूसरी बार चलता रहा अश्लील डांस, वीडियो वायरल

Fatehpur News: जिले में मेला के दौरान एक तरफ सीता-राम सहित अन्य झांकी निकलती रही। वहीं दूसरी ओर भीड़ को रोककर रखने के लिए मेला में बार बालाओं का अश्लील गानों पर डांस होता रहा।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-11-10 12:45 IST

फतेहपुर में रामलीला के मंच पर हुआ अश्लील डांस (न्यूजट्रैक)

Fatehpur News: जिले में मेला के दौरान एक तरफ सीता-राम सहित अन्य झांकी निकलती रही। वहीं दूसरी ओर भीड़ को रोककर रखने के लिए मेला में बार बालाओं का अश्लील गानों पर डांस होता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फतेहपुर जिले के सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। जहां मेला के दौरान बार बालाओं का अश्लील गानों पर डांस कराया जा रहा है। बार बालाओं का डांस करते हुए यह वीडियो जिले के खागा कस्बे का है। जहां 7 अक्टूबर के दिन लंका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और रात भर मेला लगता है। मेला के दौरान दो जगह पर बार बालाओं का डांस कराया गया। कस्बे के नौबस्ता रोड और कोतवाली के पास दो जगह पर डांस कराया गया। बताया जा रहा कि रात भर भीड़ को रोकने के लिए इस तरह का डांस कार्यक्रम कराया गया।

वीडियो को देखकर लोगों ने कहा कि लगता है कि अब धर्मिक कार्यक्रमों में बिना बार बालाओं के डांस के बिना कुछ होने वाला नही है और भीड़ को रोकना है तो डांस जरूरी है। बता दें कि जिले में धनतेरस के एक दो दिन पहले खागा लंका दहन का आयोजन किया जाता जहां मेला में आस पास के गांव के लोग पहुचते है। अभी कुछ दिन पहले असोथर थाना कस्बा में भरत मिलाप कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं धर्मिक कार्यक्रमों में बार बालाओं का डांस कराए जाने पर हिन्दू संगठनों ने एतराज जताया है और कहा कि अगर आने वाले समय में यह सब बन्द नही हुआ तो आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्यवाही करायी जायेगी। यह हमारी सनातन धर्म के खिलाफ है।

Tags:    

Similar News