Fatehpur News: पुलिस व एसटीएफ को बड़ी सफलता, 11 लाख का गांजा बरामद

Fatehpur News: पुलिस व एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से 15 प्लास्टिक की बोरियों में डेढ़ कुंटल गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 11 लाख रूपये है।

Report :  Brajesh Rathore
Update:2024-07-14 21:16 IST

Fatehpur News (Pic: Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बकेवर बॉर्डर ताज ढाबा के सामने मुगल रोड हाईवे पर पुलिस व एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से 15 प्लास्टिक की बोरियों में डेढ़ कुंटल गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 11 लाख रूपये है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता भी हासिल की है। पुलिस उपाधीक्षक बिंदकी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि जहानाबाद पुलिस व एसटीएफ की टीम बकेवर बॉर्डर ताज ढाबा के सामने चेकिंग लगाए हुए थे।

उड़ीसा से आ रहा था नशीला पदार्थ

इसी दौरान डीसीएम नंबर ओडी 05 बीएल 0275 को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो डीसीए में बैठे दोनों व्यक्ति संदिग्ध समझ में आए, जिसकी वजह से पुलिस ने जब डीसीएम की जांच पड़ताल की तो उसमें प्लास्टिक की 15 बोरी लदी हुई मिली। जब बोरियों को खोलकर देखा गया तो उससे मादक पदार्थ बरामद हुआ, जो गांजा बताया जाता है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 11 लाख रूपये है।

उन्होंने बताया कि गांजा तस्कर ज्ञान रंजन बाघ पुत्र गणेश बाघ उम्र 25 वर्ष निवासी हरीकृष्णपुर थाना इट्टामाटी जिला नयागढ़ उड़ीसा व विश्वजीत बेहरा पुत्र प्रमोद बेहरा उम्र 29 वर्ष निवासी काठागढ़ा थाना डेकानाल जिला डेकानाल उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया गांजा उड़ीसा प्रांत से लाया जा रहा था। गांजा तस्करों को दबोचने वाली टीम में जहानाबाद थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक प्रसाद कटियार, उपनिषक विकास कनौजिया, कांस्टेबल अवनीश यादव व सत्येंद्र सिंह तथा एसटीएफ टीम कानपुर नगरके उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक राजपूत व हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह शामिल है। आपको बता दें कि लगातार जिले में गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर किया जाता है और एसटीएफ की मदद से ही पुलिस इतना बड़ा खेप बरामद करने में कामयाबी हासिल कर रही है।

Tags:    

Similar News