Fatehpur News: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर खंती में पलटा, दो मजदूरों की मौत और दो गंभीर घायल
Fatehpur News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे 4 मजदूर दब गए।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में मजदूरों को लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दो मजदूरों की हालत गंभीर
जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सनगांव मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे 4 मजदूर दब गए। स्थानीय लोगों ने जब तक सभी को बाहर निकाला, तब तक ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूर सूरज (20) और रामू (23) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायल चालक संजय और आशीष को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है और मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पर पहु्ंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि 108 एम्बुलेंस कर्मी 4 लोगों के लेकर आये थे जिसमें दो की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर है। घायल संजय ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के रावतपुर में पाइप लाइन की खोदाई कर वापस आते समय मोड़ पर चालक ट्रैक्टर को मोड़ नही पाया, जिसके कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चार लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। घायल ने बताया कि ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में चला रहा था। जिसको रास्ते में कई बार कहा कि धीमे चलो लेकिन नही माना और हादसा हो गया।