महिला की करंट के चपेट में मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप

Fatehpur News: राधा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी नई बस्ती के रहने वाले मनोज की पत्नी अंजू देवी कूलर चालू करने लगी। तभी कूलर में करंट उतरने से महिला की मौके पर चिपककर मौत हो गई।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2024-07-21 18:20 IST

फतेहपुर में महिला की करंट के चपेट में मौत (न्यूजट्रैक)

Fatehpur News: जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी नई बस्ती के रहने वाले मनोज की 30 वर्षीय पत्नी अंजू देवी सुबह घर पर कूलर चालू करने लगी। तभी कूलर में करंट उतरने से महिला की मौके पर चिपककर मौत हो गई। महिला की सात साल की बेटी खुशी की नजर पड़ी तो चीख पुकार मचाया। चीख पुकार सुनकर परिजन ने कूलर से तार हटाया। सूचना मिलने पर महिला के मायके पक्ष से पहुचे अरविंद कुमार निवासी रहमपुर जोनिहा थाना बिंदकी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बहन अंजू देवी की शादी 21 नवम्बर 2011 में मनोज के साथ किया था।

शादी के बाद से बहन को ससुराल वाले किसी न किसी बहाने परेशान करते थे। बहनोई दो माह से सूरत में रहकर काम कर रहे है। घर पर सास देवरानी और भांजी खुशी ही रहते थे सुबह भांजी ने फोन कर बताया कि मां की मौत हो गई और तीन दिन से घर पर लड़ाई चल रही थी।

भाई ने आरोप लगाया कि मेरी बहन को करंट लगाकर मार दिया गया है। क्योंकि बहन घर पर संपति के बंटवारे के लिए कह रही थी। बहनोई के दो भाई यही रहते है। मेरी बहन के तीन बच्चे है। थाना मामले में कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों ने बताया कि कूलर में उतरे करंट के चपेट में आने से मौत हुई है और महिला के भाई ने जो आरोप लगाया है उस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

Tags:    

Similar News