Fatehpur News: शराब के नशे में DM का ड्राइवर बताकर झाड़ रहा था रौब, युवकों ने कर दी पिटाई, वीडियो वायरल
Fatehpur News: वायरल वीडियो को लेकर चौकी प्रभारी आबू नगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास किसी ने कोई शिकायत नही किया है अगर प्रार्थना पत्र मिलता है तो कार्यवाही की जायेगी।;
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में शराब के नशे में धुत एक युवक मोहल्ले में लोगों से डीएम के गाड़ी चालक बताकर गाली गलौज करते हुए रौब दिखा रहा था, जब कुछ युवकों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद युवकों ने शराबी की दौड़ा दौड़ाकर पिटाई कर दिया। पिटाई का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
बता दें कि फतेहपुर जिले में सोशल मीडिया में मारपीट करते युवकों का वीडियो वायरल होने पर जब जानकारी किया गया तो मालूम पड़ा कि यह वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर पुलिस चौकी के इंडियन बैंक के पीछे का है, जहां पर एक युवक जो कि मुख्य विकास अधिकारी की गाड़ी चालक है। शराब पीकर नशे में धुत होकर मोहल्ले के लोगों से बिना वजह गाली गलौज कर रहा था।
इसी बीच दो युवकों से बिना वजह गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू किया। जिसके बाद दो युवकों ने शराबी युवक की जमकर धुनाई कर दिया। मारपीट का मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट का यह वीडियो बीती रात का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शराबी युवक के हाथ मारने के बाद दोनों युवकों ने जमकर धुनाई कर दिया। बताया जा रहा है कि शराबी युवक संविदा पर चालक के पद पर तैनात विक्की है जो कि आये दिन शराब के नशे में रौब दिखाता रहता है।
वायरल वीडियो को लेकर चौकी प्रभारी आबू नगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास किसी ने कोई शिकायत नही किया है अगर प्रार्थना पत्र मिलता है तो कार्यवाही की जायेगी।