Fatehpur News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक मेंटेनर के पद पर था तैनात

Fatehpur News: जिले में ट्रेन के चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। रेलवेकर्मी के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को जानकारी दी।;

Report :  Ramchandra Saini
Update:2023-12-10 11:32 IST

फतेहपर में रेलवे ट्रैक मेंटेनर की ट्रेन से कटकर मौत (न्यूजट्रैक)

Fatehpur News: जिले में ट्रेन के चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। रेलवेकर्मी के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों को जानकारी दी। मृतक युवक रेलवे में ट्रैक मेंटेनर के पद पर तैनात था। रेलवे लाइन चेक करते समय ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है।

जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक मेंटेनर के पद पर तैनात युवक विकास कुमार 25 वर्ष निवासी रामपुर थाना नरहट जिला नेवादा बिहार भोर पहर रेलवे लाइन चेक करने गया था। रेलवे लाइन चेक करते समय ट्रेन के चपेट में आकर विकास कुमार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सुबह जब रेलवे कर्मी की नजर पड़ी तो पुलिस को जानकारी दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिवार के लोगों को जानकारी दी।

मृतक के साथी अमित कुमार ने बताया कि वह लोग साथ में एक ही पद पर कार्य करते हैं और मृतक विकास की ड्यूटी सुबह लगी थी वह करीब 5 बजे रेलवे लाइन चेक करने गया था। कोहरा होने के कारण ट्रेन किस पटरी में आ रही है यह विकास देख नही पाया और ट्रेन से कटकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक एक साल से फतेहपुर में नौकरी कर रहा था। मृतक के पिता का देहांत हो गया है और माँ को कैंसर है। जिसका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर रेलवे कर्मी की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News