Jhansi News: पिता गए थे शादी की तारीख तय करने, बेटी ने कर ली आत्महत्या

Jhansi News Today: पिता ने अपनी बेटी की बात न मानते हुए वह दूसरे लड़के के साथ शादी की तारीख तय करने को निकल गए, बेटी ने कर ली आत्महत्या।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-01-21 19:14 IST

झाँसी: पिता गए थे शादी की तारीख तय करने, बेटी ने कर ली आत्महत्या

Jhansi News: काश, पिता ही अपनी बेटी की बात मान जाता तो वह आत्महत्या करने का कदम नहीं उठाती, लेकिन पिता ने अपनी बेटी की बात न मानते हुए वह दूसरे लड़के के साथ शादी की तारीख तय करने को निकल गए। इसी का फायदा उठाते हुए बेटी ने आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, पुलिस ने लड़की के कपड़ों में मिले मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में बाबूलाल परिहार परिवार समेत रहते हैं। परिवार में 18 साल की बेटी अभिलाषा भी थी। अभिलाषा ने दो साल पहले दसवीं पास की थी। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। पिता के मुताबिक अभिलाषा की एक माह पहले चिरगांव के ग्राम करगुंवा में रहने वाले एक युवक से रिश्ता पक्का किया था।

दूसरी जगह शादी का रिश्ता तय होने पर नाराज थी अभिलाषा

शुक्रवार को वह अपनी बेटी की शादी की तारीख करने के लिए करगुंवा गया था। बड़ा बेटा भरत मजदूरी करने गया था। पत्नी गिरजा बच्चों के साथ खेत पर चली गई. घर पर बड़ी बेटी अभिलाषा परिहार और बहू आरती थी। दोपहर को आरती आंगनबाड़ी में राशन लेने चली गई। बाबूलाल के मुताबिक शाम को जब बहू आई तो कमरे में अभिलाषा फंदे पर लटकी थी। वह घर के बाहर भागी और चिल्लाने लगी। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर गई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा, तो बेटी के कपड़ों में एक मोबाइल फोन मिला। इस मोबाइल के बारे में परिजनों को कुछ पता नहीं था।

बेटी को काफी समझाया था

बाबूलाल ने बताया कि एक माह पहले उसने छोटी बेटी ने बताया था कि अभिलाषा और पड़ोस में रहने वाला दूसरे जाति का लड़का आपस में वार्तालाप करते हैं। तब उसने अपनी बेटी और उस लड़के को काफी समझाया था। इसके बाद भी युवक ने चोरी-छिपे उसकी बेटी को मोबाइल दे दिया। बाबूलाल ने बताया कि जब वह अपनी बेटी की शादी करने जा रहे थे, मगर बेटी ने आत्महत्या कर ली। उसने लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, लड़का गांव से भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सड़क हादसे में साले और बहनोई की मौत, तीसरा घायल

बाइक और अज्ञात वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। मरने वाले साले और बहनोई बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बताते चलें कि बाइक सवार तीन लोग ककरबई थाना क्षेत्र से गुरसराय की ओर आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे को उपचार दिया जा रहा है। गुरसराय थाना पुलिस के अनुसार मरने वाले साले और बहनोई बताए जा रहे हैं । वहीं तीसरा घायल ग्रामीण बताया गया है । मरने वालों की शिनाख्त रामस्वरूप और ईश्वरदास के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

तीन लोगों की मौत

बरुआसागर थाना क्षेत्र के नईबस्ती मोहल्ले में रहने वाला कल्लू कुशवाहा बीते रोज सड़क हादसे में घायल हो गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। वहीं, दतिया के ग्राम सेवढ़ा निवासी मुरारी राजपूत को सर्प ने डस लिया जिससे वह बेहोश हो गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। इसके अलावा सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के यलो चर्च के पास रहने वाले क्रिसटियर की बीमारी के चलते मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Tags:    

Similar News