कंगना के साथ UP: वाराणसी में शिवसेना के नायक के खिलाफ तहरीर, हो रहा समर्थन
भाजपा के बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं प्रकल्प की प्रदेश संयोजक रचना अग्रवाल ने कंगना का समर्थन करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए वाराणसी के सिगरा थाने में तहरीर दी है।
लखनऊ: महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार और बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच चल रहा विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। अब इस विवाद में भाजपा भी कूद पड़ी है। भाजपा के बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं प्रकल्प की प्रदेश संयोजक रचना अग्रवाल ने कंगना का समर्थन करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए वाराणसी के सिगरा थाने में तहरीर दी है। इसी के साथ वाराणसी के अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने सीजेएम-6 की अदालत में शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ वाद दाखिल किया है।
कंगना के समर्थन में उतरी बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं प्रकल्प की यूपी संयोजक
इस संबंध में रचना अग्रवाल ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना का नहंी बल्कि भारत की हर महिला का अपमान किया है। शिवाजी का नाम लेकर भी उन्होंने गलती की हैं। रचना ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम के साथ सिगरा थाने में संजय राउत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं और उनकी पूरी टीम कंगना के साथ है।
ये भी देखें: शिक्षा मंत्री का खुलासा: नामी स्कूलों के बाहर हो रही तस्करी, होगी कार्यवाई
शिवसेना सांसद का बयान समाज को तोड़ने वाला
इधर, सांसद संजय राउत के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटानें वाले अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि शिवसेना सांसद का बयान समाज को तोड़ने वाला है। उन्होंने बताया कि शिवसेना सांसद ने अपने बयान में कहा है कि मुंबई मराठी लोगों के बाप की है, जिसे यह मान्य नहीं वह अपने बाप को दिखाये। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बिना नहीं रह सकती वचन देता हूं।
ये भी देखें: कंगना का ड्रग कनेक्शन: अब महाराष्ट्र सरकार कराएगी जांच, हुआ बड़ा खुलासा
कंगना ने चुनौती देते हुए कहा था
बता दे कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच बीते कुछ दिनों से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जिसके बाद कंगना ने चुनौती देते हुए कहा है कि वह 09 सितंबर को मुंबई आ रही है, उन्हे जो रोक सकता हो वह रोक ले। इसके बाद ही कंगना को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा भी उपलब्ध करायी गई है।