शाहजहांपुर : हैंडलूम की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर ख़ाक
यूपी के शाहजहांपुर में हैंडलूम की दुकान मे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में हैंडलूम की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। लेकिन लापरवाही आलम ये था कि दमकल की गाङी एक घंटा की देरी से मौके पर पहुंची। तब तक दुकान मे भरा कपङा पूरी तरह से जल चुका था।
वहीं दुकान मालिक साजिशन दुकान मे आग लगाने का आरोप लगा रहा है। फिलहाल दमकल विभाग ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर : हर्ष फायरिंग में गोली लगने से महिला की मौत
घटना थाना सदर बाजार के टाऊन हाल स्थित हाॅकी क्लब के पास की है। हाॅकी क्लब मे बनी कुछ दुकानें है। जिनमें एक आजाद हैंडलूम के नाम से दुकान है जिसमें करीब 10 लाख रूपए का कपड़ा भरा हुआ था। अचानक बीती रात दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। तभी अचनाक अचानक दुकान से आग की लपटें निकलने लगी।
स्थानीय लोगों ने सबसे पहले दमकव विभाग को सूचना दी। इसके बाद लोगो ने दुकान मालिक को फोन करके सूचना दी। घटना स्थल से दमकल विभाग का आफिस महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। लेकिन लापरवाही का आलम ये था कि दमकल की गाड़ी मौके पर एक घंटा की देरी से पहुची।
तब तक दुकान मे रखा करीब दस लाख रूपये का कपड़ा जलकर खाक हो चुका था। हालांकि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की दो गाङियों ने आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें...शाहजहाँपुर: बाइक सवार सात साल के बच्चे समेत तीन की मौत
दुकान मालिक का सलीम का कहना है कि मेरी दुकान हाॅकी क्लब की है। मेरी दुकान का मुकदमा चल रहा है। हम जब दुकान बंद करके गए थे तब लाईट बंद करके गए थे। आरोप है कि मेरी दुकान मे साजिश के तहत आग लगाई गई है।
वही चीफ फायर आफिसर रेहान अली का कहना है कि स्थानीय शख्स ने फोन पर आग लगने की सूचना दी थी। मौके पर तत्काल दो गाङियां मौके पर भेजी थी।
आग पर काबू पा लिया गया है। दुकान मालिक दस लाख रूपये का नुकसान बता रहे हैं। फिलहाल आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ ये जांच का विषय है।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर में मासूमों से मजदूरी कराते वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप