Noida के सेक्टर-81 में स्थित कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव कार्य में लगी दमकल की 30 गाड़ियां
Noida News:
Noida News: नोएडा सेक्टर-81 में स्थित कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फैक्ट्री में भीषण आग को देखते हुए गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ से फायर बिग्रेड की कुल 30 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। सभी गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी भी जान के हताहत की सूचना नहीं मिली है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा के थाना फेस-2 इलाके में सोमवार को प्लाट नं.-B-205ए, सेक्टर-81 में स्थित एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई। प्राथमिक जांच के अनुसार आग शार्ट-सर्किट से लगी है। वहां पर पुलिस के आलाधिकारियों के साथ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जिस समय आग लगी फैक्ट्री में कपड़े बनाने का काम चल रहा था। हालांकि अभी तक आग लगने का कोई ठोस कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फैक्ट्री के एक भाग में लगी आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लेगी। पूरे इलाके में काले धूंए का बादल छा गया। हर तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया। सब अपनी जान बचाकर भागे। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए दमकल की करीब 30 गाड़ियां मौके पर बुला ली गई। गौरतलब है कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा गैलेक्सी प्लाजा मॉल में भीषण आग लगी थी। इस दौरान कुछ लोगों नें अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग भी लगा दिए थे। यह आग मॉल की तीसरी मंजिल पर लगी थी।