Noida Cylinder Blast: सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग, दो दर्जन से अधिक घर जलकर हुए खाक
Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार को सुबह सिलेंडर फटने के कारण दो दर्जन से अधिक झुग्गियों में आग लग गई। हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।;
Noida News : तेज गर्मी और धूल भरी आंधी के कारण बीते दिन और आज दिल्ली तथा एनसीआर के कई इलाकों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे ही आग लगने की घटना मंगलवार की सुबह नोएडा के सेक्टर-41 में घटी। जहां सेक्टर 41 में स्थित दो दर्जन से अधिक झुग्गियां आग लगने से जलकर खाक हो गई। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
सिलेंडर फटने से दर्जन भर झुग्गियां जलकर हुई खाक
मंगलवार की सुबह नोएडा के सेक्टर 41 में झुग्गियों में लगी आग सिलेंडर फटने से लगी। जिस झुग्गी में सिलेंडर फटा उससे सटे करीब दो दर्जन से अधिक झुग्गी मौजूद थे सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी आग ने देखते ही देखते आसपास के झुग्गियों को भी अपने चपेट में ले लिया। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि मौके पर आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को लंबे वक्त तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली।
मामले पर दमकल विभाग का बयान
मामले पर जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि हमें मंगलवार की सुबह नोएडा के सेक्टर 41 में एक झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद हमारी कुछ टीमों ने घटनास्थल पर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया। मगर देखते ही देखते आग एक विकराल रूप धारण कर चुका था। सिलेंडर फटने की वजह से लगी आग ने आसपास के करीब दर्जनभर से अधिक झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसे बुझाने के लिए दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां काफी देर तक प्रयास के बाद आग पर काबू पा सकीं।
बता दें नोएडा के सेक्टर 41 स्थित आगाहपुर इलाके में सैकड़ों परिवार झुग्गियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। मंगलवार को सुबह एक झोपड़ी में सिलेंडर फटने के कारण आग लग गई और देखते ही देखते यह आग आगाहपुर गांव के करीब 25 से अधिक जुग्गी और झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की सक्रियता के कारण करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पा लिया गया।