गारमेंट कंपनी में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 15 करोड़ का हुआ नुकसान

Update:2016-04-09 17:57 IST

नोएडा गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग के दौरान कंपनी में करीब 15० से ज्यादा कर्मचारी कार्य कर रहे थे। उन्होंने कंपनी से भाग कर अपनी जान बचाई। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी, इसके बाद आग बेकाबू हो गई। मौके पर पहुंची एक दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग की वजह से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

क्या है मामला?

-सेक्टर-11 के डब्ल्यू-47 में शिव इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक गारमेंट कंपनी है।

-शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कंपनी के प्रथम तल पर शार्ट शर्किट हुआ।

-पास में ही केमिकल के ड्रम रखे हुए थे, जिसमें आग लग गई।

-मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।

-उस समय कंपनी में मौजूद कर्मचारी प्रथम व दूसरे तल पर मौजूद थे।

-आग की सूचना मिलते ही कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़े...दो अलग-अलग जगह लगी आग, प्लाईवुड फैक्ट्री और गेहूं की फसल बर्बाद

 

-किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।

-गॉर्ड ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर करीब एक दर्जन गाड़ियां पहुंची।

-उन्होंने शीशे तोड़कर आग पर आग बुझाने का प्रयास किया और कंपनी के अंदर जाकर रेस्क्यू किया।

15 करोड़ का हुआ नुकसान

-कंपनी मैनेजर आनंद कुमार ने कहा कि कंपनी में बाहरी ब्रांड के कपड़े बनाए जाते है।

-आग की वजह से मशीनों के अलावा सारा सामान जलकर राख हो गया।

-करीब 15 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

-तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

-वहीं कंपनी मालिक अतुल त्यागी ने कहा कि आग लगने की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

-इसकी भरपाई कर पाना काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़े...आश्रम में लगी आग, कमरे में साधना कर रहे महंत की दर्दनाक मौत

आधा दर्जन लोग हुए घायल

-कंपनी में लगी आग के समय 15० से ज्यादा कर्मचारी अंदर थे।

-आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद लोग बाहर गेट की ओर भागे।

-ऐसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी लगी।

-वहीं आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी की अंगुली भी कट गई।

-उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े...बिल्ली के कूदने से ट्रांसफार्मर में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

तीन छोटे धमाके की मिली जानकारी

कंपनी में गारमेंट बनाने का काम होता है। बताया जा रहा है आग लगने के बाद तीन छोटे धमाके भी हुए, जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।

Tags:    

Similar News