पूर्णिमा
गोरखपुर: हाबर्ट बांध पर डोमिनगढ़ के पास लगे रेगुलेटर का फाटक टूटने से राप्ती नदी का पानी शहर में आने लगा है। सुबह करीब 4 बजे से शुरू हुआ पानी का रिसाव दोपहर बाद भी जारी रहा।
हाबर्ट बांध पर लगे रेगुलेटर नंबर- 7, 9 और 10 से रिसाव के कारण ट्रांसपोर्टनगर, इलाहीबाग, तुर्कमानपुर, हांसूपुर, मोहनलालपुर, बहरामपुर, जफर कॉलोनी सहित अन्य कई मोहल्लों में पानी घुस गया। जिला प्रशासन ने जफर कॉलोनी को खाली कराने का निर्देश दिया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है।
हजारों घरों में घुसा बाढ़ का पानी
इस संबंध में डीएम ने नांव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। रेगुलेटर शीट टूटने से हजारों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। सबसे ज्यादा नुकसान ट्रांसपोर्टनगर और हांसूपुर के लोगों व्यापारियों को हुआ है।
रेगुलेटर नंबर-7, 9 एवं 10 से भी रिसाव शुरू
रेगुलेटर शीट टूटने से करीब 18, 000 लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हाबर्ट बांध पर सबसे पहले डोमिनगढ़ के पास लगा रेगुलेटर नंबर-1 का फाटक टूटा। इसके बाद रेगुलेटर नंबर-7, 9 एवं 10 से भी रिसाव शुरू हुआ। रेगुलेटर से पानी का रिसाव देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। धीरे-धीरे मोहल्लों में पानी भरने लगा।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
पहुंचा पूरा प्रशासनिक अमला
सुबह करीब 4 बजे टूटे रेगुलेटर शीट की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले तिवारीपुर के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीएम सहित डीएम भी मौके पर पहुंचे। डीएम ने नांव से जफर कॉलोनी का दौरा किया। इसके बाद हाबर्ट बांध पर कमिश्नर,एडिश्नल कमिश्नर, नगर आयुक्त, अधिशासी अभियंता (सिंचाई) रामअवतार सिंह सहित पूरा प्रशासनिक अमला हाबर्ट बांध पहुंचा।
फिलहाल रिसाव बंद
बाढ़ की आशंका को भांप आनन-फानन में रेगुलेटर शीट मंगाए गए। सीमेंट की खाली बोरियों में बालू भरकर पानी को रोकने का प्रयास किया गया। रेगुलेटरों पर नया शीट लगाने के बाद रिसाव बंद हुआ। रेगुलेटर से रिसाव बंद होने के बाद नगर निगम द्वारा पंप लगाकर जलनिकासी शुरू करायी गई।