Sonbhadra News: हादसों का दिन रहा सोमवार- मासूम सहित चार ने तोड़ा दम

Sonbhadra: बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में जहां पांच वर्षीय बालिका का शव उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना में ट्रेलरों की भिडंत में चालक की मौत हो गई।

Update:2022-12-12 16:33 IST

Sonbhadra News (Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र के लिए सोमवार का दिन हादसों भरा रहा। बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में जहां पांच वर्षीय बालिका का शव उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं, शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना में ट्रेलरों की भिडंत में चालक की मौत हो गई। इसी तरह पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सुभाव गांव के पास राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर वाहन से कुचलकर बाइक सवार निजी कर्मी ने दम तोड़ दिया। वहीं राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी में मार्निंग वाक के लिए निकली महिला की बोलेरो के धक्के से मौत हो गई। महज 12 से 18 घंटे के भीतर एक के बाद से चार हादसों से जहां हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं कहीं बेलगाम रफ्तार तो कहीं, यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े किए जाते रहे।

बताते हैं कि बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव निवासी खुशबू पांच वर्ष पुत्री चरकू का शव घर से 50 मीटर दूर स्थित कुएं मे उतराया मिला। इससे सनसनी फैल गई। परिवारीजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुदधी भेज दिया।

घर के बाहर खेल रही मासूम कुएं के पास कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई? इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म बना रहा। पिता ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर सौंप दी है।

उधर, शक्तिनगर थाना अंतर्गत बीना पुलिस चैकी क्षेत्र कोल परियोजना के खदान मोड़ के सामने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर दो ट्रेलरों में हुई भिड़ंत ने एक चालक की जान ले ली।

बताया गया कि सुबह के वक्त एक ट्रेलर खदान मोड़ कें पास बैक हो रहा था। उसी समय अनपरा की तरफ से तेजी आ रहा ट्रेलर उसके पीछे जा टकराया। इससे टक्कर मारने वाले ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल होकर उसी में फंस गया।

जानकारी पाकर पहुंचे बीना चैकी इंचार्ज शशि भूषण यादव ने ट्रेलर में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकलवाया। इसके बाद आनन-फानन में उसे एनटीपीसी के संजीवनी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मृतक के जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस और पुलिस की उसके परिजनों से हुई वार्ता के बाद उसकी पहचान राजकुमार खरवार 27 वर्ष पुत्र राम सुभग खरवार निवासी चुरकी टोला थाना मोरवा सिंगरौली के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी वाहन स्वामी बब्बन सिंह को देने के साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया।

तीसरी घटना पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सुभाव गांव के पास राबटर्सगंज-खलियारी मार्ग पर हुई। बताया जाता है कि अखिलेश 35 वर्ष पुत्र बिल्केश्वर निवासी रेटी खुर्द डाला स्थित कंपनी से काम करता था।

बताते हैं कि रविवार की देर रात वह घर वापस हो रहा था। उसी दौरान सुभाव गांव के पास किसी वाहन की चपेट में आ गया। उपचार के लिए उसे पीएचसी चतरा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी पाकर पहुंची पन्नूगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

चौथी घटना राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी की है। बताते हैं कि आरती देवी 35 वर्ष पत्नी आलोक कुमार सिंह निवासी लोढ़ी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मार्निंग वाक में निकली हुई थी।

उसी दौरान एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वाहन किसका था, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी रहीं।

Tags:    

Similar News